करीब पांच महीने बाद इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में सुपरस्टार सैमी जेन ने वापसी की। WWE पेबैक से पहली ही उन्होंने एंट्री। सैमी जेन ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैफ हार्डी पर हमला किया और कहा कि वो अभी भी रियल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। इसके बाद टॉकिंग स्मैक शो में सैमी जेन ने अपनी बात रखी। मिज और कायला ब्रेक्सटन से सैमी जेन ने बात की। और कई मुद्दों पर उन्होंने बात की। साथ ही साथ आरोप भी लगाए। WWE सुपरस्टार सैमी जेन ने कही बड़ी बातटॉकिंग स्मैक में बात करते हुए सैमी जेन काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने कहा, आप मुझे अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन आप यह नहीं समझेंगे कि मुझे क्या अच्छा लगता है। और वह यह है कि मुझे अन्याय होते नहीं देखा जा सकता। मुझे नहीं अच्छा लगता जब लोग जुर्म करके बच जाते हैं। जैफ हार्डी बिजनेस में लंबे समय से प्रोफेशनल रहे हैं, उनको तमीज होनी चाहिए जो कि यहां नहीं है। एजे स्टाइल्स ने एक गलत टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। आपने यह जानते हुए चैंपियनशिप जीती कि यह सही नहीं हैं। मुझे कॉल किया और कहा मुझे यह नही करना चाहिए था, यह गलत है। उन्होंने कुछ नहीं किया और वो लोग ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं है। जैसे कि मैं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नही हूं।मैं शो पर आया और पांच महीने शो से दूर रहने के कारण मुझे अपमानित किया गया। रैने ने मेरा अपमान नहीं किया। ये कायला ने किया जिसे बात करने की तमीज नहीं है और उसने मुझे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कहना चाहिए था।.@SamiZayn is BACK, and he demands that EVERYONE refers to him as the #ICChampion!... @KaylaBraxtonWWE. 😳 #TalkingSmack #SmackDown @mikethemiz pic.twitter.com/05AI8Vj52f— WWE Network (@WWENetwork) August 29, 2020कोरोना वायरस के कारण मार्च से सभी जगह लॉकडाउन हो गया था। कई सुपरस्टार्स इस कारण WWE के शोज में शामिल नहीं थे। इस लिस्ट में सैमी जेन का नाम भी था। सैमी जेन उस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे। वो आ नहीं सकते थे इसलिए उनसे चैंपियनशिप छीन ली गई थी। बाद में इस चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स ने टूर्नामेंट में जीती थी। फिलहाल जैफ हार्डी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। इसी बात को लेकर सैमी जेन ने वापसी के बाद कई आरोप लगाए। सैमी जेन वापसी के बाद सिजेरो और नाकामुरा के साथ नजर आए थे। इन दोनों ने पहले भी सैमी जेन का साथ दिया था। अब देखना होगा कि सैमी जेन आगे क्या करते हैं। इस स्टोरीलाइन में एजे स्टाइल्स भी शामिल हैं। आगे जाकर बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें:- 4 चीज़ें जो बताती है कि WWE Payback में रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं