WWE पेबैक (Payback) के संभावित मेन इवेंट में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच मैच होने वाला है। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित है। WWE समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस ने महीनों बाद वापसी करके फीन्ड और स्ट्रोमैन पर हमला किया था। इसके बाद कंपनी ने एक बड़ा ट्रिपल थ्रेट मैच तय कर दिया था।कई लोगों का मानना है कि रोमन रेंस को पेबैक में जीत मिलेगी और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। WWE ने भी इस चीज़ के कई मौकों पर संकेत दिए हैं। साथ ही कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जिसकी वजह से लगता है कि रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 चीज़ों के बारे में, जो बताती है कि WWE Payback में रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं।4- रोमन रेंस के लिए WWE के पास पहले ही प्लान्स थेHeel Roman Reigns is what WWE needsThe Big Dog's epic heel turn caps off a "nearly perfect" SummerSlam PPVhttps://t.co/HxJhWY80gt(via @Chris_Roling) pic.twitter.com/8rkLg4cpUs— B/R Wrestling (@BRWrestling) August 24, 2020रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच रेसलमेनिया 36 के लिए मैच तय हुआ था। वायरस की वजह से रोमन रेंस ने आराम लेने का निर्णय लिया था। इस वजह से स्ट्रोमैन बाद में चैंपियन बन गए।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ आने के 5 बड़े कारण पेबैक में रोमन रेंस की जीत का सबसे बड़ा संकेत यही है कि वो पहले ही चैंपियन बनने वाले थे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। अब रोमन वापस आ चुके हैं और WWE इस प्लान को सही तरह से अंजाम दे सकता है।3- पॉल हेमन का रोमन रेंस के साथ आनाHoly shit Roman Reigns has aligned himself with Paul HeymanThe heel turn is happening #Smackdown pic.twitter.com/9X0Kuj2uRA— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) August 29, 2020SmackDown के एपिसोड में पता चला कि रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ आ चुके हैं। वो द बिग डॉग के मैनेजर के रूप में काम करते हुए नजर आ सकते हैं।ब्लू ब्रांड के एपिसोड के पहले रेंस की जीत पर थोड़ा संदेह था। अब हेमन के साथ आने से रोमन रेंस की पेबैक में जीत लगभग तय नजर आ रही है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ आने से ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का भूचाल