WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते सैमी जेन (Sami Zayn) ने बहुत बड़ा मैच जीता। रोमन रेंस (Roman Reigns) के नए प्रतिद्वंदी के लिए मेन इवेंट में बैटल रॉयल मैच इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुआ। सभी को चौंकाते हुए सैमी जेन ने जीत हासिल कर ली। सैमी जेन इस जीत का जश्न नहीं मना पाए क्योंकि अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की एंट्री का ऐलान कर दिया गया। सैमी जेन इस बात से अब बिल्कुल खुश नजर नहीं आए और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।WWE सुपरस्टार सैमी जेन ने दिया बड़ा बयानब्रॉक लैसनर का सस्पेंशन WWE ने खत्म कर दिया और अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में उनकी वापसी होगी। ये खबर रोमन रेंस और पॉल हेमन के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। सैमी जेन भी इस खबर को सुनकर खुश नहीं हुए। टॉकिंग स्मैक में सैमी जेन ने लैसनर की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,ऑफ एयर होने का ये रास्ता क्या था। सैमी जेन ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की। कितने सुपरस्टार इस मैच में थे। किसी के पास सैमी जेन का जैसा टैलेंट नहीं है। मुझे इस जीत का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला क्योंकि लैसनर की वापसी का ऐलान कर दिया गया। ब्रॉक लैसनर ने मेरे इस मोमेंट को चुरा लिया। किसी और टाइम पर ये काम करना चाहिए था। क्या लैसनर को इस टाइम टाइम यहां होने की जरूरत है? क्या लैसनर को हाइप करने की जरूरत है? उन्हें इन चीजों की जरूरत नहीं है।हर हफ्ते मैंने ये कहा कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है। अब मुझे इस बात को दोहराने की जरूरत नहीं है। अब सभी को पता चल गया है। हालांकि मुझे लैसनर के ऊपर फोकस नहीं करना है। मैं रोमन रेंस को अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दूंगा। मैं अपना फोकस अब रोमन रेंस के ऊपर रखूंगा।WWE@WWEVery smart, @SamiZayn. 🧐#SmackDown @JEFFHARDYBRAND2:30 AM · Nov 28, 20211132110Very smart, @SamiZayn. 🧐#SmackDown @JEFFHARDYBRAND https://t.co/HbK04221G5अगले हफ्ते लैसनर की एंट्री होगी और काफी कुछ देखने को मिलेगा। फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहेगा। रोमन रेंस और पॉल हेमन के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। देखना होगा अगले हफ्ते लैसनर क्या कुछ करेंगे।