"मैं स्वीकार नहीं कर पा रहा" - WWE के मौजूदा चैंपियन ने Bray Wyatt के निधन पर शोक जताकर दिया भावुक संदेश

bray wyatt sami zayn
मौजूदा चैंपियन का ब्रे वायट के निधन पर बड़ा बयान

WWE: ब्रे वायट (Bray Wyatt) के अकस्मात निधन से WWE यूनिवर्स चौंक उठा है और काफी लोगों के लिए उनके दुनिया छोड़ जाने की बात को स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल प्रतीत हो रहा है। इन्हीं लोगों में से एक नाम सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का भी है, जिन्होंने वायट को लेकर एक भावुक संदेश दिया है।

मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन सैमी ज़ेन ने ट्विटर पर भावुक संदेश शेयर किया और ब्रे वायट के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए लिखा:

"मेरे लिए उनके मृत होने की बात को स्वीकार करना कठिन है, लेकिन इसे नकारना भी संभव नहीं है। मैं चौंक उठा हूं और इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं। भगवान वायट की आत्मा को शांति दे। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं और मैंने उनके साथ काफी अच्छा समय बिताया था।"

आपको याद दिला दें कि इस खबर की पुष्टि कंपनी के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर ट्रिपल एच ने की थी। उसके बाद रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपने साथी रेसलर के परिवार और सगे संबंधियों के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

WWE सुपरस्टार Braun Strowman ने भी Bray Wyatt को याद किया

ब्रे वायट ने साल 2013 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और आगे चलकर द वायट फैमिली के लीडर के रूप में पहचान हासिल की। उनके इस फैक्शन में भविष्य में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी शामिल हुए। द मॉन्स्टर अमंग मेन ने अपने साथी रेसलर को याद करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा:

"मैं नहीं जानता कि मुझे क्या कहना चाहिए। 8 साल पहले जब मैंने कंपनी में आपके ब्लैक शीप के रूप में एंट्री ली थी। अगर मुझे पता होता कि 8 साल बाद आप मुझे छोड़कर चले जाएंगे तो मैं चीज़ों को हल्के में नहीं लेता। आप मेरे बेस्ट फ्रेंड, मेंटर और बड़े भाई भी रहे। आपने अच्छे और बुरे समय में भी मेरा साथ दिया। आपने मुझे इस बिजनेस से जुड़ी बहुत बातें सिखाईं और और जीवन के कई सिद्धांत सिखाकर मुझे अच्छा इंसान बनने में मदद की।"

स्ट्रोमैन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"मैं उस दिन बहुत सम्मानित महसूस कर रहा था जब आपने मुझे अपने बेटे का गॉडफादर बनाने की बात कही। आपका माइंड बहुत क्रिएटिव था और बहुत अच्छे इंसान रहे। मैं वायट के परिवार, जोजो और उनके बच्चे के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। मैं भी कभी ना कभी दूसरी दुनिया में आपसे जरूर मिलूंगा और मेरी तरफ से ब्रोडी ली को थप्पड़ लगाइएगा।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now