इस हफ्ते के रॉ में कोफी किंग्सटन WWE के पे-पर-व्यू स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में अपनी जीत के बाद रिंग में इंटरव्यू दे रहे थे।केविन ओवेंस और सैमी जेन ने वहां आकर कोफी किंग्सटन को इंटरफेयर करके रोक दिया। फिर उन्होंने कोफी से कहा कि हमने बिग ई और जेवियर वुड्स को पीपीवी में हराया और कोफी से कहा कि वह न्यू डे के बिना कुछ भी नहीं है। इसके बाद कोफी किंग्सटन ने सैमी जेन को एक सिंगल मैच में लड़ने के लिए कह दिया और दोनों के बीच मैच शुरू हो गया।After interrupting the #WWEChampion @TrueKofi, we've got ourselves an impromptu @FightOwensFight & @SamiZayn Show on #RAW. pic.twitter.com/k7x4BsLlHB— WWE (@WWE) June 25, 2019कोफी ने मैच के शुरू होते ही जेन पर अटैक करना शुरू दिया। इसके बाद सैमी ने भी अच्छा काम किया लेकिन कोफी ने मैच में अपना फिनिशिंग मूव लगाकर मैच को जीत लिया।LOOKATTHEHOPS.#RAW @TrueKofi pic.twitter.com/9qME3NPyOW— WWE (@WWE) June 25, 2019 इसके बाद जैसे ही कोफी जाने लगे तो केविन ओवेंस ने उसी समय मैच के लिए चैलेंज कर दिया। कोफी भी केविन से मैच लड़ने चले गए। कोफी ने इस मैच को भी जीत लिया।Can @TrueKofi defeat @FightOwensFight and @SamiZayn BACK-TO-BACK? #RAW pic.twitter.com/9iiTEa5XS5— WWE Universe (@WWEUniverse) June 25, 2019कोफी अपने दोनों मैचों में जीत कर ख़ुशी मनाते हुए बैकस्टेज जा रहे थे तभी पूर्व यूनाइटेट स्टेट्स चैंपियन समोआ जो ने पीछे से उनके ऊपर अटैक कर दिया। समोआ जो ने बुरी तरह कोफी को पीट दिया। और कोकिना क्लच लगा दिया।WWE के पहले पीपीवी स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में यूनाइटेट स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए समाओ जो और रिकोशे के बीच मैच हुआ। इस मैच में रिकोशे ने समाओ जो को हरा कर WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीत ली।अपनी इस हार के बाद शायद समाओ जो बड़ी चैंपियनशिप के लिए फाइट करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने कोफी पर अटैक कर दिया और उन्हें कोकिना क्लच लगा दिया।.@SamoaJoe VICIOUSLY assaults the #WWEChampion @TrueKofi on #RAW! pic.twitter.com/oXs3V1ZvYW— WWE (@WWE) June 25, 2019अगर सभी चीजें सही रहती है तो समोआ जो WWE के आने वाले अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी से फाइट कर सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं