प्रो रैसलिंग एक्सपर्ट डेव मैल्टजर ने रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूलैटर के एडिशन में कहा है कि समोआ जो मिड मार्च तक रिंग में वापसी नहीं करने वाले हैं और कंपनी ने उन्हें मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले शोे के लिए भी उन्हें एडवर्टाइज नहीं किया गया है। कुछ हफ्तों पहले रॉ के एपिसोड में राइनो के खिलाफ हुए मैच में पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो के पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो रॉयल रंबल में हिस्सा नहीं ले पाए थे और साथ ही में उन्हें मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस लेना पड़ा था। जो को पैर की चोट के कारण एक्शन से दूर रहना पड़ रहा है और WWE के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर क्रिस अमान ने कहा कि राइनो के खिलाफ हुए मैच में ही उन्हें गंभीर चोट लगी थी। डेव मैल्जर ने रैसलिंग ऑब्जर्वर के हाल में आए एडिशन में कहा कि समोआ जो जल्द ही वापसी नहीं करने वाले हैं और पैर की चोट के कारण ही वो 16 बार WWE चैंपियन रहे जॉन सीना के खिलाफ स्टोरीलाइन में नहीं आ पाए हैं। WWE को जो की चोट के कारण सीना और इलायस के बीच कहानी को शुरू करना पड़ा। अभी के लिए जो की वापसी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। हालांकि समोआ जो ने मिड मार्च तक वापसी कर ली, तो निश्चित ही वो रैसलमेनिया का हिस्सा जरूर बनेंगे। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि WWE समोआ जो के लिए क्या स्टोरीलाइन लेकर आती है। इसे भी पढ़ें: WWE में जल्दी टूटेगी सुपरस्टार असुका की ना हारने वाली स्ट्रीक समोआ जो का मेन रोस्टर रन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कड़ी चुनौती दी, इसके अलावा समरस्लैम में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। समोआ जो चोटिल होने से पहले रोमन रेंस के साथ आईसी चैंपियनशिप की फिउड भी शामिल रहे थे, लेकिन वो उसे जीतने में नाकाम रहे थे।