रॉयल रंबल में जब से रोंडा राउजी ने डेब्यू किया है वो हैडलाइऩ बनी हुई है। और इसके बाद ये मुद्दे का विषय बन गया है कि बैकस्टेज का कौन सुपरस्टार उन्हें टक्कर देगा। ये भी बात सामने आई है कि WWE उनके लिए काफी कुछ प्लान कर रहा है। डेव मैल्टजर ने हाल ही में अपने रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर में इस बात पर काफी जोर देकर अपनी बात सामने रखी। हालांकि ये बात भी सामने आ रही है कि रैसलमेनिया 34 में रोंडा राउजी टैग टीम मैच में अथॉरिटी के साथ मुकाबला करेंगी। लेकिन इसके अलावा एक बात और सामने आ रही है कि वो इससे बड़ी चीज अब यहां करने वाली है। WWE इतिहास के सबसे कंट्रोवर्सियल मोमेंट में WWE उन्हें शामिल करने का प्लान कर रहा है। WWE ने पहले ही असुका और रोंडा राउजी के बीच फ्यूड के बीज बो दिए है। रोंडा राउजी ने रॉयल रंबल के अंत में आकर असुका से हाथ मिलाया था। और रैसलमेनिया की तरफ संकेत दिए थे। जब रैसलमेनिया का सीजन खत्म हो जाएगा उसके बाद फिर ये फ्यूड सामने आएगी इसका मतलब ये है कि असुका की स्ट्रीक उसके बाद टूट जाएगी। WWE अभी रैसलमेनिया 34 का इंतजार कर रहा हैं। यहां असुका WWE चैंपियनशिप पहली बार अपने नाम करेंगी। और इसी साल में फिर वो चैंपियनशिप रोंडा राउजी के खिलाफ हारेंगी। इसी के साथ असुका की ना हारने वाली स्ट्रीक भी टूट जाएगी। रोंडा राउजी इसके बाद एक हील के तौर पर सबसे बड़ी सुपरस्टार बन जाएंगी। इसे भी पढ़ें: समोआ जो की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है कि रोंडा राउजी अब असुका की स्ट्रीक को तोड़ेंगी लेकिन ये जल्दी नहीं होगा, बल्कि इस साल के अंत तक होगा। इसका मतलब ये है कि रोंडा राउजी रैसलमेनिया में द अथॉरिटी के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ेंगी। और असुका टाइटल के लिए फाइट करेंगी। रैसलमेनिया से पहले अभी एलिनिमेशन चैंबर होना है। यहां विमेंस डिवीजन का मैच भी होगा। यहां जो जीतेगा उन्हें असुका का सामना करना पड़ेगा। वैसे उम्मीद ये की जा रही है कि साशा बैंक्स यहां चैंपियन बनेंगी और फिर रैसलमेनिया में असुका के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगी।