WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत LWO के सैगमेंट से हुई, जहां रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप हारने के विषय पर बात की। मिस्टीरियो और LWO के मेंबर्स काफी समय से एक-दूसरे का साथ देते आए हैं, लेकिन स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में दिग्गज रेसलर को बहुत बड़ा धोखा मिला है।मिस्टीरियो ने दावा किया कि अगर लोगन पॉल ब्रास नकल्स का इस्तेमाल ना करते तो जीत उनकी होती। तभी कार्लिटो ने बाहर आकर सैंटोस इस्कोबार पर आरोप लगाया कि उन्होंने ब्रास नकल्स को एप्रन पर रखा छोड़ दिया था। इससे इस्कोबार नाराज हो गए और रिंग छोड़कर चले गए थे। ब्लू ब्रांड के इसी शो में कार्लिटो vs बॉबी लैश्ले मैच हुआ, जिसमें सैंटोस इस्कोबार की एंट्री के कारण कार्लिटो का ध्यान भटक गया था और इसी के चलते लैश्ले जीतने में सफल रहे। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा जब द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने मैच के बाद भी कार्लिटो को पीटा तब इस्कोबार ने कुछ नहीं किया था। कुछ देर बाद रे मिस्टीरियो ने बाहर आकर इस्कोबार के व्यवहार पर नाराजगी जताई, लेकिन इस्कोबार ने सबको चौंकाकर दिग्गज रेसलर पर अटैक कर दिया था। मिस्टीरियो ने माफी भी मांगी, लेकिन इस्कोबार रिंग में उनका बुरा हाल करने के बाद वहां से चले गए थे।WWE SmackDown में अपने टीम मेंबर्स की लड़ाई से भावुक हुआ फेमस सुपरस्टारसैंटोस इस्कोबार द्वारा हील टर्न लेने के बाद ज़ेलिना वेगा बाहर आईं, जो LWO को बिखरते देख रो पड़ी थीं। इस्कोबार ने मिस्टीरियो के पैर को भी चोटिल कर दिया था, जिसके कारण वेगा की आंखों से आंसू निकलते देखे गए।आपको याद दिला दें कि कुछ महीनों पहले चोटिल इस्कोबार को रिप्लेस कर रे मिस्टीरियो ने ऑस्टिन थ्योरी को WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और टाइटल जीतने में भी सफलता पाई थी। उसी समय नींव रखी जा चुकी थी कि एक दिन ऐसी स्थिति जरूर बनेगी कि इस्कोबार और मिस्टीरियो आमने-सामने आएंगे।फिलहाल ऐसा लगता है जैसे मिस्टीरियो vs लोगन पॉल स्टोरीलाइन समाप्त हो चुकी है और आने वाले हफ्तों में LWO अपनी निजी समस्याओं से जूझता नज़र आने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE में बहुत जल्द इस्कोबार और रे मिस्टीरियो रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।