WWE Payback 2023 में 26 साल के रेसलर का तीसरी बार चैंपियन बनने का टूटा सपना, हॉल ऑफ फेमर ने हासिल की बड़ी जीत

Pankaj
WWE Payback 2023 में हुआ तगड़ा मुकाबला
WWE Payback 2023 में हुआ तगड़ा मुकाबला

Rey Mysterio: WWE Payback 2023 में हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। रे ने जीत हासिल कर अपने टाइटल को खास अंदाज में रिटेन किया।

आप सभी को पता है कि दोनों तगड़े सुपरस्टार हैं, तो मैच में एक्शन भी शानदार ही दिखा। शुरूआत में थ्योरी ने रे का मास्क उतारने की कोशिश भी की। रे ने मुकाबले की शुरूआत से अच्छा काम किया। उन्होंने अपना अनुभव दिखाया।

ऑस्टिन थ्योरी ने भी रे के मूव्स का तगड़ा जवाब उन्हें दिया। दोनों ने एक-दूसरे को कई बार पिन करने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली। थ्योरी ने कई बार रे को अपना फिनिशर ए टाउन डाउन देने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो पाया। हालांकि रे ने 619 मूव से थ्योरी को जरूर परेशान किया।

मैच अच्छा जा रहा था, सभी ने सोचा था इसका अंत भी अच्छा होगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। थ्योरी ने रे को अपना फिनिशिंग मूव देने की कोशिश की लेकिन हॉल ऑफ फेमर ने अपना अनुभव दिखाया। उन्होंने अपनी फुर्ती दिखाई और रोलअप के जरिए मुकाबला जीत लिया। उनका टाइटल रन अभी भी बरकरार है। मैच के बाद LWO के सदस्य ने आकर मिस्टीरियो को बधाई दी। इस बीच सैंटोस इस्कोबार ने रे को अपने कंधे पर बिठा दिया था। थ्योरी अपनी इस हार से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं।

कुछ हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ही रे मिस्टीरियो ने ऑस्टिन थ्योरी को हराकर उनका टाइटल रन खत्म किया था। थ्योरी ने पिछले साल नवंबर में यूएस टाइटल जीता था। थ्योरी का टाइटल रन 258 दिन तक चला था।

WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा?

थ्योरी को टाइटल हासिल करने का दोबारा मौका मिला जब उन्होंने नंबर वन कंटेंडर मैच जीता। ऐसा लगा कि Payback 2023 में थ्योरी कुछ उलटफेर करेंगे लेकिन नहीं हो पाया। रे मिस्टीरियो के ऊपर कंपनी ने भरोसा जताया। ऐसा लग रहा है कि उनका टाइटल रन अभी लंबा चलेगा। अब देखना होगा कि कंपनी ने ऑस्टिन के लिए आगे क्या प्लान बनाया होगा। उम्मीद है कि उन्हें आगे जाकर WWE द्वारा बड़ा पुश जरूर दिया जाएगा। वहीं देखने वाली बात ये भी होगा कि रे का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now