इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में साशा बैंक्स और बेली ने शार्लेट फ्लेयर पर हमला करके उनकी स्टील चेयर से ठीक उसी तरह पिटाई की जिस तरह उन्होंने रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की रॉ में पिटाई की थी। जल्द ही साशा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि बेली उनके लिए काफी खास है।रेसलमेनिया 35 में द आइकॉनिक्स के हाथों हारने के बाद बैंक्स काफी लंबे समय तक डब्लू डब्लू ई (WWE) से दूर रही और उन्होंने हाल ही में वापसी की है। अपनी वापसी के बाद बॉस ने चोटिल नटालिया पर हमला करके हील टर्न लिया और इस हफ्ते राॅ में बैकी लिंच उनका अगला शिकार बनी।आपको बता दें, इस हफ्ते राॅ में बैकी लिंच, स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन बेली के साथ टीम बनाकर एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के टीम के खिलाफ मैच लड़ने उतरी थीं। जल्द ही साशा ने इस मैच में दखल देते हुए लिंच पर हमला कर दिया। शुरूआत में बेली ने साशा को बैकी लिंच पर हमला करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन अचानक बेली ने भी हील टर्न लेते हुए द मैन पर हमला कर दिया।यह भी पढ़े: क्रिस जैरिको के चैंपियन बनाने के बाद बैरन काॅर्बिन ने AEW को आड़े हाथों लियाइसी के साथ ही द बॉस एंड हग कनेक्शन एक बार भी रियूनाइट हो चुकी है। बेली, शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगी और शायद इसलिए उन्होंने इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में साशा के साथ मिलकर शार्लेट पर हमला किया था।बैंक्स ने ट्वीटर पर बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर पर हमले की तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने कैप्शन में लिखा-"क्योंकि इससे ज्यादा कोई मजबूत कनेक्शन नहीं है।"Because there’s no stronger connection pic.twitter.com/9bstWR1jxq— $asha Banks (@SashaBanksWWE) September 4, 2019बेली के हील टर्न से चीजें काफी रोचक हो गई है और अब देखना यह है कि आने वाले समय में WWE साशा और बेली की टीम को किस तरह बुक करती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं