साशा बैंक्स WWE में अंतिम बार रैसलमेनिया 35 के विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के मैच में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने बेली के साथ टैग टीम मैच लड़ा था, लेकिन वह मैच हार गई थीं। इसके बाद से ही वह टीवी पर दिखाई नही दीं लेकिन अगर वह वापस WWE टीवी पर वापस आईं तो आकर मिकी जेम्स के साथ मैच लड़ना चाहेंगी।साशा बैंक्स और बेली ने विमेंस टैग चैंपियनशिप को जीतने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसके बाद परिणाम यह हुआ कि वह एलिमेशन चैंबर मैच में जीत हासिल कर विमेंस टैग चैंपियन बनने में कामयाब रहीं। और ऐसा लग रहा था कि अब यह टैग टीम ज्यादा समय तक टाइटल को अपने पास रखेगी लेकिन वह जल्द ही रैसलमेनिया 35 में विमेंस टैग चैंपियनशिप के मैच में हार गईं।ये भी पढ़ें: द रॉक और गोल्डबर्ग दोनों को पिन करके हरा चुके हैं ये 3 WWE रैसलर्सWWE के इस फैसले से साशा बैंक्स खुश नहीं थीं और कम्पनी ने उन्हें कुछ समय के लिए छुट्टी पर भेज दिया और इसके बाद से वह WWE के टीवी शो में दिखाई नही दे रही हैं।I'm waiting a match between you and Mickie from 3 years. 😭💔 pic.twitter.com/yfedokeE0I— Giorgio Banks (@GiorgioWWE) June 15, 2019Me too 😩— $asha Banks (@SashaBanksWWE) June 15, 2019WWE द्वारा साशा बैंक्स को छुट्टी भेजने के बाद से ही यह लग रहा था कि अब वह वापस WWE में शायद दिखाई न दें। लेकिन उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर मिकी जेम्स से मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की।साशा बैंक्स और मिकी जेम्स दोनों ही काबिल रैसलर हैं, यह सब जानते हैं और दोनों के बीच मैच को देखने के लिए सभी WWE फैन्स का एक्साइटेड होना तय है। साशा बैंक्स और मिकी जेम्स दोनों ही इस मैच को लड़ने के लिए उतावली होंगी। अब फैंस को सिर्फ साशा बैंक्स की वापसी का इंतजार है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं