द रॉक और गोल्डबर्ग WWE के बहुत बड़े नाम हैं। भले ही अब यह दोनों रैसलर कंपनी के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट में ना हों, लेकिन कंपनी अब भी इन दोनों दिग्गज रैसलर्स को कुछ स्पेशल मैचों के लिए बुक करती है। जहां सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग रिंग में दिखे थे। वहीं द रॉक ने अपना अंतिम मैच कंपनी के लिए साल 2016 में एरिक रोवन के खिलाफ रैसलमेनिया 32 में लड़ा था।
द रॉक और गोल्डबर्ग दोनों को ही पिन करके हराना आसान काम नहीं है, लेकिन आज हम आपकों तीन ऐसे रैसलर्स के नाम बताएंगे, जिन्होंने इन दोनों सुपरस्टार्स को पिन करके हराया हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले पल जो अगले हफ्ते Raw में नजर आ सकते हैं
बता दें कि सिर्फ इन्हीं तीन सुपरस्टार्स ने इन दोनों दिग्गज रैसलर्स को पिन किया हुआ है। इन तीनों के अलावा किसी भी रैसलर ने द रॉक और गोल्डबर्ग दोनों ही सुपरस्टार्स को पिन नहीं किया है। आइये बात करते हैं, इन तीन दिग्गज रैसलर्स के बारे में।
ट्रिपल एच
अगस्त 1999 के एक स्मैकडाउन में ट्रिपल एच और द रॉक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एक मैच हुआ था। मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी शॉन माइकल्स थे। द रॉक को अंत में पैडीग्री देकर ट्रिपल एच, मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुए थे। इस मैच में रिंग साइड पर शेन मैकमैहन भी थे और उन्होंने पूरे मैच के दौरान कई बार द रॉक का ध्यान भटकाने की कोशिश की थी।
साल 2003 की समरस्लैम में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग, ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको, शॉन माइकल्स, रैंडी ऑर्टन और कैविन नैश के बीच मैच हुआ था। इस मैच के आखिर में ट्रिपल एच ने हैमर से गोल्डबर्ग पर प्रहार कर दिया था और उन्हें पिन करके मैच को अपने नाम कर लिया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं