WWE रॉ और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के टिकट का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसी खबरें भी हैं की कंपनी के तीन घंटे वाले शो की रेटिंग्स भी कोई ख़ास अच्छी नहीं आई हैं। ये एक हैरान करने वाली खबर है और विंस तथा उनकी टीम ने काफी प्रयास किया है जिसके बावजूद कोई ख़ास सफलता हाथ नहीं लगी है।
इस समय रैसलिंग में वो दौर चल रहा है जिसमें फैंस WWE और AEW के बीच प्रदर्शन की तुलना कर रहे हैं। इसको देखते हुए कंपनी हर वो प्रयास करेगी जिससे आने वाले समय में ना सिर्फ उसके काम बल्कि रेटिंग्स को भी फायदा मिले।
ये भी पढ़ें: WWE रैसलर्स की 10 फोटोज़ जो शायद आपने कभी नहीं देखी होंगी
पिछले हफ्ते कंपनी ने रॉ में कुछ बड़े बदलाव किए थे और अब ये देखना होगा की इस हफ्ते क्या होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नज़र डालते हैं उन 5 चीज़ों पर जो इस हफ्ते शो में हो सकती हैं:
#5 बॉबी लैश्ले लैसनर को चेतावनी देते हैं
कंपनी अच्छी और बड़ी लड़ाइयों को अपने खराब काम से बेकार कर देती है। यही वजह है की एक लड़ाई जब फैंस को उबाने लगती है तब कंपनी चीज़ें सुधारने की कोशिश करती है। इस समय बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक अच्छी लड़ाई चल रही है और इन्होंने सुपर शोडाउन में एक अच्छा मैच भी लड़ा था। अब वक़्त है की कंपनी इस लड़ाई से भी बेहतर कहानी की शुरूआत करे।
बॉबी ने ब्रॉक को चैलेंज करने की मंशा कंपनी के साथ जुड़ने से पहले और दौरान जताई थी। दोनों ही MMA में एक बड़ा नाम हैं, और इस समय बीस्ट इंकार्नेट के पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी है। ये चीज़ें एक लड़ाई और अच्छी कहानी की शुरुआत के लिए काफी हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं