5 चौंकाने वाले पल जो अगले हफ्ते Raw में नजर आ सकते हैं

जॉन सीना: नया 24/7 चैंपियन

WWE रॉ और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के टिकट का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऐसी खबरें भी हैं की कंपनी के तीन घंटे वाले शो की रेटिंग्स भी कोई ख़ास अच्छी नहीं आई हैं। ये एक हैरान करने वाली खबर है और विंस तथा उनकी टीम ने काफी प्रयास किया है जिसके बावजूद कोई ख़ास सफलता हाथ नहीं लगी है।

इस समय रैसलिंग में वो दौर चल रहा है जिसमें फैंस WWE और AEW के बीच प्रदर्शन की तुलना कर रहे हैं। इसको देखते हुए कंपनी हर वो प्रयास करेगी जिससे आने वाले समय में ना सिर्फ उसके काम बल्कि रेटिंग्स को भी फायदा मिले।

ये भी पढ़ें: WWE रैसलर्स की 10 फोटोज़ जो शायद आपने कभी नहीं देखी होंगी

पिछले हफ्ते कंपनी ने रॉ में कुछ बड़े बदलाव किए थे और अब ये देखना होगा की इस हफ्ते क्या होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नज़र डालते हैं उन 5 चीज़ों पर जो इस हफ्ते शो में हो सकती हैं:

#5 बॉबी लैश्ले लैसनर को चेतावनी देते हैं

कंपनी अच्छी और बड़ी लड़ाइयों को अपने खराब काम से बेकार कर देती है। यही वजह है की एक लड़ाई जब फैंस को उबाने लगती है तब कंपनी चीज़ें सुधारने की कोशिश करती है। इस समय बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक अच्छी लड़ाई चल रही है और इन्होंने सुपर शोडाउन में एक अच्छा मैच भी लड़ा था। अब वक़्त है की कंपनी इस लड़ाई से भी बेहतर कहानी की शुरूआत करे।

बॉबी ने ब्रॉक को चैलेंज करने की मंशा कंपनी के साथ जुड़ने से पहले और दौरान जताई थी। दोनों ही MMA में एक बड़ा नाम हैं, और इस समय बीस्ट इंकार्नेट के पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी है। ये चीज़ें एक लड़ाई और अच्छी कहानी की शुरुआत के लिए काफी हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 जॉन सीना एक मूवी सेट पर ही 24/7 चैंपियन बन जाते हैं

youtube-cover

स्मैकडाउन में आर-ट्रुथ एक बॉक्स में बंद हो गए थे। वो डिब्बा कैलिफोर्निया जा रहा है। क्या हो अगर ये डिब्बा उस फिल्म के सेट पर पहुंच जाए जहां जॉन सीना शूटिंग कर रहे हैं? ये एक अच्छा तरीका है जिससे कंपनी एक फिल्म का प्रमोशन अपने शो में कर दे। इसके साथ साथ शूटिंग करने वाली टीम WWE को अपने काम का हिस्सा बनाए। क्या हो अगर आर-ट्रुथ अपने हीरो को देखकर भावुक हो जाएं और इस मौके का फायदा उठाकर जॉन अगले 24/7 चैंपियन बन जाएं।

ये भी पढ़ें: 6 WWE रैसलर्स जिनके काम और पर्सनैलिटी बॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है

ये एक चौंका देने वाला पल तो होगा, लेकिन साथ ही सबको इसकी वजह से तीन घंटे चलने वाले इस शो के दौरान कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। शो खत्म होने तक आर-ट्रुथ दोबारा से टाइटल अपने नाम कर लें तो ना सिर्फ सैगमेंट बल्कि चैंपियनशिप को भी फायदा होगा।

#3 बैथ फीनिक्स हील बनकर लेसी इवांस की मदद करेंगी

बैथ फीनिक्स और बैकी लिंच हाल में ट्विटर पर एक दूसरे से लड़ती हुई नज़र आ रही हैं। ये लड़ाई एक तरह से अच्छी भी है क्योंकि इससे ये साबित होता है की मौजूदा चैंपियन काफी अच्छी हैं। वो ट्विटर पर एक हील की तरह लगती हैं, लेकिन उन्हें ऑनस्क्रीन शायद ही कंपनी हील बनाना चाहे।

ये भी पढ़ें: 4 WWE रैसलर्स जिनकी छाती की बनावट में रैसलिंग के दौरान आया अजीबोगरीब बदलाव

अगर इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए बैथ रिंगसाइड से आकर बैकी पर अटैक करें तो उससे कहानी और लड़ाई को फायदा मिलेगा। उन्होंने हाल में रिंग में एंट्री की थी और उसके बाद से उन्हें रिंग में देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।

अगर ये आकर वार करती हैं तो इन दोनों के बीच समरस्लैम में एक लड़ाई देखने को मिलेगी जो एक अच्छी बात है।

#2 WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के लिए एक लैडर मैच की घोषणा होती है

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स को लेकर कोई ख़ास उत्साह नहीं है। इस टाइटल को रे मिस्टीरियो के चोटिल होने के बाद समोआ जो ने अपने नाम किया है। रॉ में ऐसे कई रैसलर्स हैं जो टाइटल अपने नाम करना चाहते हैं, जिनमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले, मिज़, सिजेरो और रिकोशे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 7 WWE रैसलर्स जिनके फिनिशिंग मूव्स एक जैसे हैं

अगर कंपनी इस टाइटल को लेकर फैंस में उत्सुकता बढ़ाना चाहती है तो एक लैडर मैच के ज़रिए ऐसा किया जा सकता है। मैच को जीतकर समोआ जो ना सिर्फ खुद को टाइटल के लिए सही हकदार बना देंगे बल्कि शो को भी देखने के लिए फैंस तैयार रहेंगे।

मिज़ के सैगमेंट के ज़रिए कंपनी इस टाइटल को एक टॉकिंग प्वाइंट बना सकती है और इस हफ्ते WWE को इसका प्रयास करना चाहिए।

#1 एजे स्टाइल्स को स्पेशल गेस्ट रैफरी बनाया जाता है

एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन के बीच लड़ाई चल रही है तो फिर उन्हें इस मैच के लिए रैफरी कैसे बनाया जा सकता है। आपको याद होगा की WWE मनी इन द बैंक में स्टाइल्स और रॉलिंस के बीच एक ज़बरदस्त मैच हुआ था। उस मैच को एजे जीतने में नाकामयाब रहे थे। उसके बाद जब रॉ में वो अपनी स्थिति के बारे में बात कर रहे थे उस समय कॉर्बिन ने उनपर वार किया था।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय सेलेब्रिटी जो WWE का हिस्सा बनकर देश का नाम रौशन कर सकते हैं

स्टाइल्स का चैंपियन ना बनना उन्हें परेशान कर रहा होगा और वो आकर अगर चैंपियन पर वार करें, जिसके बाद कॉर्बिन उन्हें अपने मैच का रेफरी बना दें तो उससे इस मैच का रोमांच बेहतर हो जाएगा। आप ही सोचें की जब तीन विरोधी एक साथ रिंग में होंगे तो धमाल होना तय है।