7 WWE रैसलर्स जिनके फिनिशिंग मूव्स एक जैसे हैं

क्या इनकी फिनिशिंग मूव्ज में कोई फर्क दिखाई देता है?
क्या इनकी फिनिशिंग मूव्ज में कोई फर्क दिखाई देता है?

रैसलिंग एक ऐसा स्पोर्ट है जिसमें काफी तकनीक और कौशल चाहिए होता है। कभी-कभी रैसलर्स अपनी क्षमता के अनुसार एक फिनिशिंग मूव चुनते हैं। कुछ फिनिशिंग मूव्स एक जैसे होते हैं कि रैसलर्स उसे नहीं चुनते जबकि कई बार कुछ पुराने मूव्स को अपने तरीके से अप्लाई किया जाता है।

Ad

इस आर्टिकल में हम ऐसे मूव्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें एक से ज़्यादा रैसलर्स इस्तेमाल करते हैं:

#1 डायमंड डैलस पेज और रैंडी ऑर्टन - डायमंड कटर/ RKO

क्या ने इस मूव को फेमस बनाया?
क्या आरकेओ ने इस मूव को फेमस बनाया?

रैंडी ऑर्टन कम्पनी के सबसे कम उम्र के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और ये भले ही इस समय एक सिंपल स्टोरीलाइन में हों, लेकिन इनका मूव आरकेओ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है।

Ad

इसे कई लोग डायमंड डैलस पेज के फिनिशिंग मूव डायमंड कटर का एक रिफाइंड वर्ज़न कहते हैं लेकिन ये मूव अब सबको सिर्फ रैंडी की वजह से याद है और डायमंड इस बात का बुरा नहीं मानेंगे कि उनका मूव इतना पॉपुलर हो गया है।

youtube-cover
Ad

#2 मिशेल मैक्कूल और एजे स्टाइल्स - फेथब्रेकर/ स्टाइल्स क्लैश

आपको किसकी मूव पसंद है?
आपको किसकी मूव पसंद है?

2009 में स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनीं मिशेल मक्कूल ने ये मूव एजे स्टाइल्स से पिक किया था, जो उस समय TNA में एक बहुत बड़े स्टार थे और इसे मिशेल अपनी रिटायरमेंट तक इस्तेमाल करती रहीं।

Ad

2016 में स्टाइल्स ने WWE में डेब्यू किया और वो तबसे इस मूव से अपनी प्रतिद्वंदियों को हराते और फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं।

youtube-cover
Ad

#3 ड्रू मैकइंटायर और डीन एम्ब्रोज़ - फ्यूचर शॉक/ डर्टी डीड्स

इनमें से कौन ये मूव अच्छी तरह से करता है?
इनमें से कौन ये मूव अच्छी तरह से करता है?

ये मूव वैसे तो ड्रू मैकइंटायर ने शुरू किया था लेकिन जब वो 2014 में TNA गए और TNA चैंपियन बने तो उन्होंने इस मूव को करना बंद कर दिया और अब वो क्लेमोर किक इस्तेमाल करते हैं।

Ad

एक तरफ जहाँ ड्रू के इस मूव में ज़्यादा स्ट्रेंथ है क्योंकि उनकी शारीरिक बनावट कुछ इस तरह की है जबकि डीन की मूव में तेजी है।

youtube-cover
Ad

#4 द रॉक और बुकर टी - रॉक बॉटम/बुक एंड

क्या ये दोनों मूव्स एक दूसरे के जैसी हैं?
क्या ये दोनों मूव्स एक दूसरे के जैसी हैं?

रॉक ने एटिट्यूड और पीजी एरा में काफी धमाल मचाया था और वो अब कभी कभार आकर या तो किसी सैगमेंट या मूवी को प्रोमोट करते हैं। वहीँ दूसरी तरफ बुकर टी एक फेमस कमेंटेटर और दिग्गज हैं।

Ad

ये रैसलर्स भले ही दो अलग अलग हों लेकिन इनके मूव्स एक जैसे थे जिसको ये बेहद ख़ूबसूरती से करते थे।

youtube-cover
Ad

#5 रोमन रेंस/एज/गोल्डबर्ग - स्पीयर

एक स्पीयर से रैसलर को हराया जा सकता है
एक स्पीयर से रैसलर को हराया जा सकता है

रोमन रेंस, ऐज और गोल्डबर्ग ने एक ही तरह के मूव का इस्तेमाल कर कई मैच जीते हैं। इनमें से ऐज और गोल्डबर्ग हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा हैं और भले ही ऐज एक नेक इंजरी की वजह से वापस रिंग में नहीं आ सकते लेकिन ये कहा जा रहा है कि गोल्डबर्ग जल्द रिंग में एक आखिरी मैच के लिए वापसी कर सकते हैं।

Ad

ऐज की कद काठी की वजह से उनका स्पीयर उनके अपोनेंट को मैट पर गिरा देता है जबकि बाकी दोनों का मूव उनके अपोनेंट तो लगभग तहस-नहस कर देता है।

youtube-cover
Ad

#6 रुसेव, आयरन शेख और जिंदर महल - एकोलेड/ कैमल क्लच

कौन इस मूव को अच्छे से कर पाता है?
कौन इस मूव को अच्छे से कर पाता है?

इन तीनों रैसलर्स ने इस मूव का इस्तेमाल कर कई मैच जीते हैं और इस मूव से इन्होने अपने अपोनेंट्स की कमर तोड़कर रख दी। इस मूव का इस्तेमाल करके रुसेव अपने करियर की शुरुआत में काफी आगे बढे। जिंदर महल का मूव काफी खतरनाक है।

Ad

आयरन शेख ने एक बार WWE को बताया था:

"अगर मैं एक जवान आयरन शेख होता तो मैं उन्हें सुप्लेक्स दे देता। अब वो मेरा मूव इस्तेमाल कर रहे हैं, और मैं कभी इस बात को लेकर खुश हो सकता हूँ कि एक हिन्दुस्तानी मेरे मूव का इस्तेमाल कर रहा है, और कभी दुखी भी कि आखिरकार वो ऐसा क्यों कर रहा है?"

youtube-cover
Ad

#7 हीडियो इटामी और सीएम पंक - जीटीएस

स्ट्रेटएज या क्रूज़रवेट - किसने इस मूव को अच्छे से किया?
स्ट्रेटएज या क्रूज़रवेट - किसने इस मूव को अच्छे से किया?

जिस समय हीडियो इटामी जापान में जीटीएस का इस्तेमाल कर रहे थे, उसी समय सीएम पंक उसे अमेरिका में इस्तेमाल कर उसे फेमस कर रहे थे।

Ad

अब इस समय ना तो उसे हीडियो WWE में होने के बावजूद इस्तेमाल कर पा रहे हैं, क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं तो फैंस सीएम पंक की चैंट्स लगाएंगे जो विंस मैकमैहन नहीं चाहते, और इस वजह से एक अच्छा मूव इस समय बिल्कुल बेकार हो रहा है।

youtube-cover

लेखक: एन जोसेफ; अनुवादक: अमित शुक्ला

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications