रैसलिंग एक ऐसा स्पोर्ट है जिसमें काफी तकनीक और कौशल चाहिए होता है। कभी-कभी रैसलर्स अपनी क्षमता के अनुसार एक फिनिशिंग मूव चुनते हैं। कुछ फिनिशिंग मूव्स एक जैसे होते हैं कि रैसलर्स उसे नहीं चुनते जबकि कई बार कुछ पुराने मूव्स को अपने तरीके से अप्लाई किया जाता है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे मूव्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें एक से ज़्यादा रैसलर्स इस्तेमाल करते हैं:
#1 डायमंड डैलस पेज और रैंडी ऑर्टन - डायमंड कटर/ RKO
रैंडी ऑर्टन कम्पनी के सबसे कम उम्र के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और ये भले ही इस समय एक सिंपल स्टोरीलाइन में हों, लेकिन इनका मूव आरकेओ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है।
इसे कई लोग डायमंड डैलस पेज के फिनिशिंग मूव डायमंड कटर का एक रिफाइंड वर्ज़न कहते हैं लेकिन ये मूव अब सबको सिर्फ रैंडी की वजह से याद है और डायमंड इस बात का बुरा नहीं मानेंगे कि उनका मूव इतना पॉपुलर हो गया है।
1 / 7
NEXT
Published 24 Sep 2018, 14:06 IST