रैसलिंग एक ऐसा स्पोर्ट है जिसमें काफी तकनीक और कौशल चाहिए होता है। कभी-कभी रैसलर्स अपनी क्षमता के अनुसार एक फिनिशिंग मूव चुनते हैं। कुछ फिनिशिंग मूव्स एक जैसे होते हैं कि रैसलर्स उसे नहीं चुनते जबकि कई बार कुछ पुराने मूव्स को अपने तरीके से अप्लाई किया जाता है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे मूव्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें एक से ज़्यादा रैसलर्स इस्तेमाल करते हैं:
#1 डायमंड डैलस पेज और रैंडी ऑर्टन - डायमंड कटर/ RKO
रैंडी ऑर्टन कम्पनी के सबसे कम उम्र के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और ये भले ही इस समय एक सिंपल स्टोरीलाइन में हों, लेकिन इनका मूव आरकेओ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है।
इसे कई लोग डायमंड डैलस पेज के फिनिशिंग मूव डायमंड कटर का एक रिफाइंड वर्ज़न कहते हैं लेकिन ये मूव अब सबको सिर्फ रैंडी की वजह से याद है और डायमंड इस बात का बुरा नहीं मानेंगे कि उनका मूव इतना पॉपुलर हो गया है।
#2 मिशेल मैक्कूल और एजे स्टाइल्स - फेथब्रेकर/ स्टाइल्स क्लैश
2009 में स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनीं मिशेल मक्कूल ने ये मूव एजे स्टाइल्स से पिक किया था, जो उस समय TNA में एक बहुत बड़े स्टार थे और इसे मिशेल अपनी रिटायरमेंट तक इस्तेमाल करती रहीं।
2016 में स्टाइल्स ने WWE में डेब्यू किया और वो तबसे इस मूव से अपनी प्रतिद्वंदियों को हराते और फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं।
#3 ड्रू मैकइंटायर और डीन एम्ब्रोज़ - फ्यूचर शॉक/ डर्टी डीड्स
ये मूव वैसे तो ड्रू मैकइंटायर ने शुरू किया था लेकिन जब वो 2014 में TNA गए और TNA चैंपियन बने तो उन्होंने इस मूव को करना बंद कर दिया और अब वो क्लेमोर किक इस्तेमाल करते हैं।
एक तरफ जहाँ ड्रू के इस मूव में ज़्यादा स्ट्रेंथ है क्योंकि उनकी शारीरिक बनावट कुछ इस तरह की है जबकि डीन की मूव में तेजी है।
#4 द रॉक और बुकर टी - रॉक बॉटम/बुक एंड
रॉक ने एटिट्यूड और पीजी एरा में काफी धमाल मचाया था और वो अब कभी कभार आकर या तो किसी सैगमेंट या मूवी को प्रोमोट करते हैं। वहीँ दूसरी तरफ बुकर टी एक फेमस कमेंटेटर और दिग्गज हैं।
ये रैसलर्स भले ही दो अलग अलग हों लेकिन इनके मूव्स एक जैसे थे जिसको ये बेहद ख़ूबसूरती से करते थे।
#5 रोमन रेंस/एज/गोल्डबर्ग - स्पीयर
रोमन रेंस, ऐज और गोल्डबर्ग ने एक ही तरह के मूव का इस्तेमाल कर कई मैच जीते हैं। इनमें से ऐज और गोल्डबर्ग हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा हैं और भले ही ऐज एक नेक इंजरी की वजह से वापस रिंग में नहीं आ सकते लेकिन ये कहा जा रहा है कि गोल्डबर्ग जल्द रिंग में एक आखिरी मैच के लिए वापसी कर सकते हैं।
ऐज की कद काठी की वजह से उनका स्पीयर उनके अपोनेंट को मैट पर गिरा देता है जबकि बाकी दोनों का मूव उनके अपोनेंट तो लगभग तहस-नहस कर देता है।
#6 रुसेव, आयरन शेख और जिंदर महल - एकोलेड/ कैमल क्लच
इन तीनों रैसलर्स ने इस मूव का इस्तेमाल कर कई मैच जीते हैं और इस मूव से इन्होने अपने अपोनेंट्स की कमर तोड़कर रख दी। इस मूव का इस्तेमाल करके रुसेव अपने करियर की शुरुआत में काफी आगे बढे। जिंदर महल का मूव काफी खतरनाक है।
आयरन शेख ने एक बार WWE को बताया था:
"अगर मैं एक जवान आयरन शेख होता तो मैं उन्हें सुप्लेक्स दे देता। अब वो मेरा मूव इस्तेमाल कर रहे हैं, और मैं कभी इस बात को लेकर खुश हो सकता हूँ कि एक हिन्दुस्तानी मेरे मूव का इस्तेमाल कर रहा है, और कभी दुखी भी कि आखिरकार वो ऐसा क्यों कर रहा है?"
#7 हीडियो इटामी और सीएम पंक - जीटीएस
जिस समय हीडियो इटामी जापान में जीटीएस का इस्तेमाल कर रहे थे, उसी समय सीएम पंक उसे अमेरिका में इस्तेमाल कर उसे फेमस कर रहे थे।
अब इस समय ना तो उसे हीडियो WWE में होने के बावजूद इस्तेमाल कर पा रहे हैं, क्योंकि अगर वो ऐसा करते हैं तो फैंस सीएम पंक की चैंट्स लगाएंगे जो विंस मैकमैहन नहीं चाहते, और इस वजह से एक अच्छा मूव इस समय बिल्कुल बेकार हो रहा है।
लेखक: एन जोसेफ; अनुवादक: अमित शुक्ला