दो हफ्ते पहले बेली ने WWE स्मैकडाउन में साशा बैंक्स के ऊपर हमला कर दिया था। पिछले हफ्ते बेली ने स्मैकडाउन में आकर साशा बैंक्स के ऊपर हमला करने का कारण बताया। लेकिन इस दौरान साशा बैंक्स की एंट्री नहीं हुई। इसका मतलब ये है कि साशा बैंक्स को चोट लगी हुई हैं। अब ऐसा लग रहा है कि WWE ने साशा बैंक्स की वापसी के बारे में खुलासा कर दिया है। NFL गेम के दौरान फॉक्स पर माइकल कोल ने अपने प्रोमो में ये कहा कि इस हफ्ते अब साशा बैंंक्स WWE स्मैकडाउन में वापसी करेंगी और बेली को जवाब देंगी।ये भी पढ़ें: SmackDown को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई, ये खबर सुनकर विंस मैकमैहन को मजा जरूर आएगाWWE स्मैकडाउन में आएगा मजामाइकल कोल ने अगर ये बात कही है तो ये सच भी होगी। हालांकि यहां पर ये नहीं बताया गया कि वो Wरिंग में आएंगी या फिर सैटेलाइट के जरिए मौजूद रहेंगी। WWE has seemingly announced that Sasha Banks will return on #SmackDown next week to address Bayley’s attack on her.These promos ran during the NFL coverage on FOX today.#WWE pic.twitter.com/1niA89Txqj— WrestleNews365 (@365Wrestle) September 13, 2020पिछले हफ्ते बेली ने WWE स्मैकडाउन में आकर साशा बैंक्स के ऊपर हमला करने की वजह बताई। दरअसल दो हफ्ते पहले स्मैकडाउन में शायना बैजलर और नाया जैक्स का मुकाबला बेली और साशा बैंक्स के साथ हुआ था। ये विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच था। बेली और साशा को रीमैच मिला हुआ था। इस मैच में बेली और साशा बैंक्स की हार हो गई थी। लेकिन मैच के बाद बेली ने साशा बैंंक्स के ऊपर भयानक हमला किया था। बेली ने कहा कि उन्होंने इसलिए हमला किया क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि पहले साशा बैंक्स उनके ऊपर अटैक कर दे। इसके अलावा तमाम बातें साशा बैंक्स को लेकर बेली ने कही।इस दौरान ऐसा लगा कि साशा बैंक्स की वापसी हो सकती है। और फैंस को उम्मीद थी कि क्लैश ऑफ चैंपियंस में इन दोनों के बीच मुकाबला तय होगा। लेकिन अब बेली का मुकाबला क्लैश ऑफ चैंंपियंस में निकी क्रॉस के साथ होगा। अब इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड जबरदस्त होने वाला है। माकइल कोल ने ये बात कह दी है तो शायद साशा बैंक्स यहां अपनी वापसी करेंगी। और ऐसा होता है तो फिर बेली और साशा बैंक्स की स्टोरीलाइन में अब मजा आ जाएगा। फैंस इस दोनों के मैच का इंतजार कई सालों से कर रहे हैं। बेली और साशा बैंक्स की दोस्ती काफी लंबी चली है। विमेंस डिवीजन को इन दोनों ने काफी आगे पहुंचाया है। लेकिन अब ये दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है।ये भी पढ़ें: Smackdown के मेन इवेंट में रोमन रेंस के दमदार प्रदर्शन की फैंस ने की जमकर तारीफ