Brock Lesnar: WWE Backlash 2023 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs कोडी रोड्स मैच देखने को मिला था। दिग्गज सावियो वेगा (Savio Vega) इस मैच के मेन इवेंट में बुक किए जाने से काफी हैरान है और उनका मानना है कि बैकलैश (Backlash) 2023 के मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) vs बैड बनी (Bad Bunny) मैच होना चाहिए था। बता दें बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट के बीच हुए स्ट्रीट फाइट मैच के दौरान फैंस से बेहतरीन रिएक्शन देखने को मिला था।बैड बनी के एंट्रेंस से लेकर कार्लिटो और सावियो वेगा के कैमियो की वजह से यह मैच काफी यादगार बन गया था और इस मुकाबले में कई बेहतरीन स्पॉट्स देखने को मिले थे। कई फैंस इस मैच के मेन इवेंट में नहीं कराए जाने से नाखुश थे। देखा जाए तो बैड बनी vs डेमियन प्रीस्ट मैच के दौरान एरीना का माहौल काफी शानदार था और इस मैच के जरिए Backlash 2023 का अंत करना बेहतर होता। Sportskeeda Wrestling के UnSKripted पर इस बारे में बात करते हुए सावियो वेगा ने कहा-"हां, हमने इस बारे में मैच से पहले बात की थी। जब मैं आया और पेपर देखा तो मैंने पूछा आप लोगों (बैड बनी vs डेमियन प्रीस्ट) का मैच 5वें नंबर पर होने वाला है। मुझे लगा था कि आपका मैच मेन इवेंट में होगा। उन्होंने कहा कि यह बिजनेस है। ठीक है। इसे करते हैं। इसने गेम को नहीं बदला है। वहां जाएं और शो का सबसे बेहतरीन मैच दें।"WWE Backlash 2023 में नज़र आने को लेकर सावियो वेगा ने की चर्चाFAR@FAR5222THE GREATEST 4 MINUTES WWE HAS PRODUCED IN YEARS CARLITO AND SAVIO VEGA ALL IN ONE THIS IS MADNESS, I LOVE IT. #WWEBacklash163012774THE GREATEST 4 MINUTES WWE HAS PRODUCED IN YEARS CARLITO AND SAVIO VEGA ALL IN ONE THIS IS MADNESS, I LOVE IT. #WWEBacklash https://t.co/WTQWuhbBcDसावियो वेगा ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि किस प्रकार उनका WWE Backlash 2023 इवेंट में नज़र आना संभव हो पाया। उन्होंने कहा-"उन्होंने मुझसे संपर्क किया क्योंकि यह डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी का आईडिया था। वो दोनों मेरे फैन हैं, जब मैं द अंडरटेकर के फेयरवेल में गया तो इस बारे में पता चला।"यह देखना रोचक होगा कि सावियो वेगा आने वाले समय में एक बार फिर WWE टीवी पर दिखाई देते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।