FightFul के सीन रॉस ने बताया कि पूर्व WWE सुपरस्टार स्कॉट स्टाइनर इम्पैक्स रेसलिंग की टेपिंग के दौरान लोकर रुम में बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। रिपोर्टस के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि पूर्व WWE रेसलर टॉमी ड्रीमर ने स्कॉट की हालत पर प्रतिक्रिया दी है।Im at the hospital right now w/ @ScottDAmore @JoeyRyanOnline Scott Steiner is doing wellAnd under great careSay a prayer for Big Poppa PumpHolla if ya hear me— Tommy Dreamer (@THETOMMYDREAMER) March 7, 2020जानकारी के लिए बता दें कि स्कॉट स्टाइनर को WWE में काफी मौके मिले हैं। पहले स्टाइनर को 1992 से 1994 में मौका मिला , जिसके बाद 2002 से 2004 में उन्हें फिर से लाया गया। इस दौरान उन्होंने कंपनी में रहते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। स्कॉट स्टाइनर को बिग पॉपा पंप के नाम से WCW और WWE में जाना जाता था। हालांकि WWE में खुद को सिंगल्स स्टार के रुप में नहीं बना पाए थे।ये भी पढ़ें-WWE Elimination Chamber 2020 को भारत में कितने बजे और कहां लाइव देख सकते हैं?स्कॉट स्टाइनर WCW के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 2 बार WCW टेलीविजन चैंपियन और 2 बार WWE यूएस चैंपियन रह चुके हैं। साल 2004 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था।स्कॉट स्टाइनर की काफी अच्छी बॉडी थी। जब उन्होंने WWE में कदम रखा था तब उन्होंने काफी फैंस को चौंका दिया था। कंपनी ने उन्हें खुद को साबित करने के लिए ट्रिपल एच के खिलाफ भी मैच दिया। इस दौरान ट्रिपल एच के साथ स्टोरीलाइन में उन्होंने पंजा और बेंच प्रेस लगाए थे। रॉयल रंबल 2003 में ट्रिपल एच और स्कॉट स्टाइनर का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ था जिसको स्टाइनर ने डिस्क्वालिफिकेशन से जीत लिया था।स्कॉट स्टाइनर ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग, WCW, WWE और TNA समेत कई सारी इंडीपेंडेंट सर्किट में काम किया है। स्कॉट काफी अच्छे रेसलर हैं लेकिन WWE में वो कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए। खैर, अब रेसलिंग जगत के फैंस के साथ हम भी ये कामना करते हैं कि स्कॉट जल्द ठीक होकर रिंग में वापस लोटे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं