जैसा की रिपोर्ट सामने आई थी कि रेसलिंग दिग्गज स्कॉट स्टाइनर को इम्पैक्ट रेसलिंग की टेपिंग के दौरान गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया था। जिसके बाद ECW लैजेंड टॉमी ड्रीमर ने बयाता था कि स्कॉट धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं। अब स्टाइनर की पत्नी क्रिस्टा ने ट्विटर पर उनकी सेहत पर बड़ा अपडेट दिया है।स्टाइनर की पत्नी क्रिस्टा ने लिखा है कि वो सबसे पहले इम्पैक्स रेसलिंग का धन्यवाद करती हैं,क्योंकि उन्होंने उनके पति को अच्छी सुविधा दी। इसके साथ सभी का शुक्रिया किया है और बताया कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। First of all I went to thank everyone @IMPACTWRESTLING for taking such great care of my husband @ScottDAmore @THETOMMYDREAMER @johnnyswinger2 @JoeyRyanOnline @IMPACTWRESTLING & Cobb County EMTs. We appreciate all the well wishes, thoughts & prayers. He will make a 💯 recovery.— ChristaRechsteiner (@ChristaRechste1) March 7, 2020जानकारी के लिए बता दें कि स्कॉट स्टाइनर को WWE में काफी मौके मिले हैं। पहले स्टाइनर को 1992 से 1994 में मौका मिला , जिसके बाद 2002 से 2004 में उन्हें फिर से लाया गया। इस दौरान उन्होंने कंपनी में रहते हुए WWE टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। स्कॉट स्टाइनर को बिग पॉपा पंप के नाम से WCW और WWE में जाना जाता था। हालांकि WWE में खुद को सिंगल्स स्टार के रुप में नहीं बना पाए थे।ये भी पढ़ें-WWE दिग्गज ट्रिपल एच को दिया गया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्डस्कॉट स्टाइनर WCW के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 2 बार WCW टेलीविजन चैंपियन और 2 बार WWE यूएस चैंपियन रह चुके हैं। साल 2004 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था।स्कॉट स्टाइनर की काफी अच्छी बॉडी थी। जब उन्होंने WWE में कदम रखा था तब उन्होंने काफी फैंस को चौंका दिया था। कंपनी ने उन्हें खुद को साबित करने के लिए ट्रिपल एच के खिलाफ भी मैच दिया। इस दौरान ट्रिपल एच के साथ स्टोरीलाइन में उन्होंने पंजा और बेंच प्रेस लगाए थे। रॉयल रंबल 2003 में ट्रिपल एच और स्कॉट स्टाइनर का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ था जिसको स्टाइनर ने डिस्क्वालिफिकेशन से जीत लिया था।स्कॉट स्टाइनर ने न्यू जापान प्रो रेसलिंग, WCW, WWE और TNA समेत कई सारी इंडीपेंडेंट सर्किट में काम किया है। स्कॉट काफी अच्छे रेसलर हैं लेकिन WWE में वो कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं