हाल ही में दिल्ली में हुए WWE लाइव इवेंट के दौरान शील्ड के मेंबर और पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस ने WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन के फेमस को इस्तेमाल करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। WWE लगभग एक साल बाद एक बार फिर भारत आई है, जिसमें रॉ के कई बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया औऱ साथ ही मेन इवेेंट में पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना द गेम ट्रिपल एच के साथ हुआ था। नई दिल्ली के क्राउड को ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन, साशा बैंक्स, किशन रफ्तार और जीत राम जैसे स्टार्स को एक्शन में देखने का मौका मिला। इसके अलावा भारत के दर्शकों को पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर और रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को भी देखने का भी मौका मिला। हालांकि शो की जान थी शील्ड जोकि रिंग में समोआ जो, सिजेरो औऱ शेमस के सामने थे। इस मैच के अंत में शील्ड ने सिजेरो को ट्रिपल पावरबॉम्ब देकर रेंस ने उन्हें पिन किया।
इसे भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जिन्हें हम साल 2018 में वापसी करते हुए देखना पसंद करेंगे
सिक्स मैन टैग टीम मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने WWE के हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन के मूव का इस्तेमाल करना का फैसला किया। रॉलिंस ने बिग बूट मारा, जिसके बाद उन्होंने हल्क होगन के प्रसिद्ध फिनिशर भी दिया। इसके बाद उन्होंने होगन की तरह ही पोज भी दिया। ऐसा ही कुछ हल्क होगन 80 और 90 के दशक के समय किया करते थे। हालांकि इसके बाद सैथ के पार्टनर डीन एंब्रोज ने भी हल्क होगन का तरह अपने मसल दिखाए औऱ उन्हें क्राउड की तरफ से भी शानदार समर्थन मिला। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केन के खिलाफ अपने मैच के बाद अपनी टीशर्ट को हल्क होगन की स्टाइल में उतारा और लाइव दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। शील्ड को भारतीय दर्शकों की तरफ से काफी प्यार मिला और अंत में शील्ड की जीत ने फैंस की खुशी और भी ज्यागा बढ़ा दी। अब शील्ड के तीनों सदस्य रॉ में इस हफ्ते सिंगल्स मैच में नजर आएंगे।