# समोआ जो
Ad

पिछले कुछ समय से समोआ जो भी सैथ ऱॉलिंस के साथ स्टोरीलाइऩ में शामिल हैं। इन दोनों के बीच वन ऑन वन मैच अगर इस इवेंट में होता है तो ये शानदार मैच होगा। दोनों रिंग में काफी टैलेंटेड हैं। दोनों के मूव्स भी शानदार हैं। दोनों के बीच एक अच्छा मैच यहां पर देखने को मिलेगा। ये दोनों सऊदी अरब में एक अच्छा मैच पेश कर सकते हैं। इऩ दोनोे के बीच पहले से भी दुश्मनी यहां देखने को मिली है।
Edited by PANKAJ JOSHI