WWE मनी इन द बैंक ने सभी फैंस ने देखा था कि कैसे WWE के दिग्गज रे मिस्टीरियो और एलिस्टर ब्लैक को किंग कॉर्बिन ने छत से नीचे फेंका था। हालांकि दोनों को कुछ नहीं हुआ और इस हफ्ते WWE रॉ में ब्लैक और मिस्टीरियो की टीम ने सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी का सामना किया। हालांकि मुकाबले से पहले बैकस्टेज एक सैगमेंट देखने को मिला।WWE Raw के बैकस्टेज क्या हुआ?बैकस्टेज रे मिस्टीरियो का इंटरव्यू लिया गया जहां उन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच के बारे में बात की और बताया कि वो ऊपर से नहीं गिरे थे। इसके अलावा उन्होंने ओटिस को भी जीत के लिए बधाई दी। तभी वहां सैथ रॉलिंस भी आए और उनके टैग टीम मैच के बारे में बात की। इसके बाद रे ने सैथ को भी पिता बनने की शुभकामनाएं दी। रॉलिंस ने इसका जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए। Maybe the news hasn't quite sunk in yet for @WWERollins?You tried, @reymysterio. #WWERaw pic.twitter.com/j88JV5mjYC— WWE (@WWE) May 12, 2020फिर क्या था थोड़ी देर बाद मुकाबला शुरु हुआ। सैथ रॉलिंस का अंदाज काफी अलग लग रहा था। वो मैच के दौरान अपने साथी बडी मर्फी पर बार बार चिल्ला रहे थे। जबकि उन्होंने पूरे मुकाबले में कुछ नहीं किया। ऐसा लग रहा था कि ये एक हैंडीकैप मैच हो रहा है। हालांकि की अंत में रॉलिंस की वजह से मैच डिसक्वालिफिकेशन की वजह से खत्म हो गया जब उन्होंने 619 मार रहे मिस्टीरियो पर बुरी तरह हमला किया। मैच के बाद रॉलिंस काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने रे मिस्टीरियो सहित ब्लैक पर बुरी तरह हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने मर्फी को भी एक जगह खड़े रहने का आदेश दिया। रॉलिंस ने इसके बाद स्टील स्टेप के कोने में रे मिस्टीरियो की आँखों को रखा और उनकी आँखों पर बुरी तरह हमला किया। इसके बाद डॉक्टर्स ने आकर रे को चेक किया। बैकस्टेज देखा गया कि मिस्टीरियो की आंख से खून निकल रहा था।That was a lot.#WWERaw pic.twitter.com/nZt2RLSceg— WWE Universe (@WWEUniverse) May 12, 2020खैर, इस अटैक के बाद मिस्टीरियो किस हाल में ये WWE ने साफ नहीं किया है। वहीं मनी इन द बैंक के बाद बताया जा रहा था कि मिस्टीरियो कुछ वक्त का ब्रेक लेंगे शायद ये उसी की शुरुआत है।