WWE: WWE Money in the Bank 2023 से अगला रॉ (Raw) एपिसोड भी धमाकेदार साबित हुआ, जिसके मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) एक बार फिर एक्शन में नज़र आए। मेन इवेंट में रॉलिंस का सामना डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) से हुआ और रिंग में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।मैच शुरू होते ही फैंस डॉमिनिक को बू करने लगे थे, लेकिन इसका असर उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा। इस दौरान 26 वर्षीय रेसलर के साथ रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट भी रिंगसाइड पर मौजूद रहे, जिन्होंने रेफरी की नज़रों से बचते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर अटैक करने की कोशिश की और लगातार उनकी मुश्किल बढ़ाने का काम कर रहे थे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who will Mami & Dom Dom side with? #WWERaw #WWE9827Who will Mami & Dom Dom side with? #WWERaw #WWE https://t.co/YVrlOJdQppइस बीच रॉलिंस ने रिंग के बाहर खड़े डॉमिनिक और प्रीस्ट पर सुसाइड डाइव लगाई, लेकिन मिस्टर Money in the Bank ने गुस्से में आकर रॉलिंस पर अटैक कर दिया। इस कारण रॉलिंस को DQ से विजेता घोषित किया गया।मैच के बाद भी द जजमेंट डे मेंबर्स ने रॉलिंस को बुरी तरह पीटा और कुछ देर बाद डॉमिनिक ने प्रीस्ट से कैश-इन करने के लिए कहा। मगर फिन बैलर के बाहर आने के बाद उनकी बहस डेमियन प्रीस्ट से हुई और मौके का फायदा उठाकर रॉलिंस रिंग से बाहर चले गए। शो के अंतिम क्षणों में रिया रिप्ली ऐसी स्थिति में नज़र आईं, जहां उन्हें बैलर और प्रीस्ट में से किसी एक को चुनना पड़ सकता है क्योंकि इस ग्रुप का टूटना तय है।WWE Money in the Bank में Damian Priest के कारण हुई थी Finn Balor की हारPro Wrestling & MMA News@PWMMANewsSeth Rollins retained the WWE World Heavyweight Championship as he defeated Finn Balor, Mr. Money in the Bank Damian Priest came down to ring side #MITB Finn is pissed Damian was ring side.11Seth Rollins retained the WWE World Heavyweight Championship as he defeated Finn Balor, Mr. Money in the Bank Damian Priest came down to ring side #MITB Finn is pissed Damian was ring side. https://t.co/rIHpK4F1Noआपको याद दिला दें कि Money in the Bank 2023 में फिन बैलर ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को चैलेंज किया था। ये मैच धमाकेदार रहा, लेकिन मैच के दौरान मिस्टर Money in the Bank डेमियन प्रीस्ट बाहर आकर रिंगसाइड पर बैठ गए थे।बैलर जब अपना फिनिशर, कू डी ग्रा लगाने वाले थे तभी प्रीस्ट खड़े होकर रिंग की तरफ आने लगे। इससे बैलर का ध्यान भटक गया और इसी कारण रॉलिंस के लिए उनके मूव को काउंटर करने में आसानी हुई। बैलर जीत के करीब आ गए थे, लेकिन ध्यान भटकने के कारण उन्हें चैंपियनशिप मैच में हार झेलनी पड़ी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।