WWE ने Extreme Rules के बाद Raw के लिए किया चैंपियनशिप मैच का ऐलान, दिग्गज के पास चैंपियन बनने का आखिरी मौका?

seth rollins next week raw
अगले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस लड़ेंगे चैंपियनशिप मैच

Seth Rollins: WWE में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को आखिरी बार अपनी कमर से कोई चैंपियनशिप बेल्ट बांधे हुए साल 2020 में देखा गया था। रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) से पहले उनकी और बडी मर्फी (Buddy Murphy) की टीम रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप को हार गई थी।

उन्हें चैंपियन बने 2 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन द विजनरी का ये टाइटल का सूखा अगले हफ्ते Raw में समाप्त हो सकता है। रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में वो बॉबी लैश्ले को WWE यूएस टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।

इस हफ्ते लैश्ले और मुस्तफा अली के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ा गया, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। अपनी जीत के बाद लैश्ले ने अली के शानदार प्रदर्शन को सराहने की कोशिश की, लेकिन तभी रॉलिंस ने पहले यूएस चैंपियन और उसके बाद अली पर भी खतरनाक तरीके से स्टॉम्प मूव लगाया। आपको बता दें कि रॉलिंस आखिरी बार साल 2015 में यूएस चैंपियन रहे थे, लेकिन उनका टाइटल रन कुछ खास अच्छा नहीं रहा।

WWE Extreme Rules 2022 में मैट रिडल से भिड़ेंगे सैथ रॉलिंस

Breaking:Daniel Cormier will serve as guest referee for next Saturday’s Fight Pit Match between Matt Riddle and Seth Rollins at WWE’s Extreme Rules in Philly. Oct. 8. No, seriously. It’s really happening. Oct. 8. Incredible. https://t.co/Ri8tHOTcU1

अगले हफ्ते Raw के लिए सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले WWE यूएस चैंपियनशिप मैच बुक हो चुका है, लेकिन उससे पहले Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में द विजनरी को मैट रिडल की चुनौती से पार पाना होगा, जिसमें UFC लैजेंड डेनियल कॉर्मियर स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे।

द ऑरिजिनल ब्रो और रॉलिंस की दुश्मनी समय बीतने के साथ ज्यादा गहरी होती गई है। आपको याद दिला दें कि Clash at the Castle में कड़े संघर्ष के बाद रॉलिंस जीत दर्ज करने में सफल रहे थे, लेकिन रिडल इस रीमैच में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

ये Extreme Rules का 'फाइट पिट' मैच ही तय करेगा कि रॉलिंस और रिडल की दुश्मनी जारी रहेगी या नहीं और इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले के दखल देने की भी काफी अधिक संभावनाएं नजर आ रही हैं। इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद क्या एक ट्रिपल थ्रेट यूएस टाइटल फ्यूड शुरू होने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment