Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है, जो लॉस एंजेलिस के SoFi स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि ये कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथों रोमन रेंस (Roman Reigns) के टाइटल रन का अंत करवाने के लिए आदर्श इवेंट साबित होगा।दूसरी ओर पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस पिछले सालों की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले हैं। Windy City Gridiron को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रॉलिंस ने WrestleMania 39 के प्लान्स पर चर्चा करते हुए बताया है कि:"WrestleMania जैसा कोई इवेंट नहीं है। मैं 10 सालों से WWE में काम कर रहा हूं और इस दौरान दुनिया के कई देशों के अलग-अलग स्टेडियम्स में अनोखे क्राउड के सामने परफॉर्म किया है। मगर WrestleMania साल में केवल एक बार आता है, जहां घबराहट एक भी क्षण आपका साथ नहीं छोड़ती और आप मेनिया के इस मोमेंट का हिस्सा बनने के लिए ही इंतज़ार कर रहे होते हैं। WrestleMania के जरिए सुपरस्टार्स अपनी लिगेसी कायम करते आए हैं। WWE में सभी रेसलर्स के लिए ये इवेंट खास होता है। वहीं इस बार ये शो हॉलीवुड में होगा, इसलिए सबकी नज़रें 2 दिनों तक हमारे ऊपर रहने वाली हैं। ये इवेंट बहुत खास रहने वाला है।" View this post on Instagram Instagram PostSeth Rollins ने WWE Royal Rumble में Roman Reigns के साथ मैच पर क्या कहा?ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि WWE ने Roman Reigns को ट्राइबल चीफ किरदार में लाने के बाद अभी तक उनकी सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन पर काम नहीं किया है। मगर इस दौरान उनके बीच पिछले साल Royal Rumble में मैच हुआ था, जहां रेंस को डिसक्वालिफिकेशन के कारण हार झेलनी पड़ी थी।कुछ समय पहले एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि रॉलिंस vs रोमन मैच को केवल एक स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया गया। रॉलिंस ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि:"मैं भला कैसे उनके प्लान के साथ खिलवाड़ कर सकता हूं।"Seth “Freakin’” Rollins@WWERollinsHow dare I mess up their perfect little plan. twitter.com/jayhenry79/sta…Jay Henry@jayhenry79You know what’s criminal? With @WWERomanReigns on this record run as champion, and should lose to either Sami/Cody, the only time that we got him vs @WWERollins was as a fill in at #RoyalRumble 2022. Rollins technically won by DQ but it doesn’t get https://t.co/IDsVTRnZB3… twitter.com/i/web/status/1…6642435You know what’s criminal? With @WWERomanReigns on this record run as champion, and should lose to either Sami/Cody, the only time that we got him vs @WWERollins was as a fill in at #RoyalRumble 2022. Rollins technically won by DQ but it doesn’t get https://t.co/IDsVTRnZB3… twitter.com/i/web/status/1…How dare I mess up their perfect little plan. twitter.com/jayhenry79/sta…WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।