Seth Rollins: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और उन्होंने अपनी उपस्थिति से कंपनी को काफी फायदा पहुंचाया है। हालांकि, सैथ रॉलिंस का मानना है कि लोगन पॉल (Logan Paul) की वजह से WWE को कोई फायदा नहीं हो रहा है। बता दें, लोगन पॉल ने ही सैथ रॉलिंस को इस साल का रॉयल रंबल (Royal Rumble) & एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीतने से रोका था।Wrestle Ops@WrestleOpsSeth Rollins on Instagram live a few min ago goes in & reiterates he does not like Logan Paul 8163748Seth Rollins on Instagram live a few min ago goes in & reiterates he does not like Logan Paul 💀💀💀 https://t.co/KxrH0E1oZ1सैथ रॉलिंस ने हाल ही में After the Bell पॉडकास्ट पर कोरी ग्रेव्स से बात करते हुए लोगन पॉल पर निशाना साधा और उन्होंने कहा-"अगर लोगन पॉल की बात की जाए तो मुझे नहीं पता आने वाले लंबे समय में उनकी वजह से हमें क्या फायदा होगा। अगर आप अंदर आते हैं तो अपना काम करते हैं और तब आप जाते हैं लेकिन उनके पास WWE कॉन्ट्रैक्ट है। उन्हें एक साल में कुछ मैच लड़ने होते हैं। मुझे नहीं पता कि क्या डील है लेकिन यह आपको कंपनी का एम्बेसडर नहीं बनाती।"सैथ रॉलिंस ने आगे कहा-"यह रेसलिंग नहीं है। मेरा एक रेसलिंग स्कूल है। मैं अपने स्टूडेंट्स और अगली पीढ़ी को इस तरह प्रोफेशनल रेसलिंग में आने की सीख नहीं देना चाहूंगा, क्योंकि अगर हर कोई यह तरीका अपनाता है तो बिजनेस खत्म हो जाएगा। इसका कोई अस्तित्व नहीं रहेगा।"लोगन पॉल ने WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को दिया संदेश View this post on Instagram Instagram PostElimination Chamber 2023 में सैथ रॉलिंस पर हमला करने के बाद लोगन पॉल ने WWE Behind The Scenes पर इस बारे में बात की थी और उन्होंने कहा-"मैं खुश नहीं हूं। मुझे सैथ रॉलिंस का दिन खराब करने के लिए मसाज को कैंसिल करके मॉन्ट्रियल, कनाडा में आना पड़ा। मुझे जो करना है, वो मैं करूंगा। वो सोशल मीडिया पर मेरी बुराई करने से पीछे नहीं हटते। सैथ अब मैं जो करने वाला हूं, उससे आप नफरत करेंगे।"कई हफ्तों की जुबानी जंग के बाद अब अगले हफ्ते Raw में आखिरकार सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल का आमना-सामना होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि इस फेस-ऑफ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 39 में मैच बुक हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।