Seth Rollins: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाई गई। दरअसल, WWE ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैंबर मैच बुक किया है। इसके लिए Raw में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और चैड गेबल (Chad Gable) के बीच क्वालिफाइंग मैच देखने को मिला। द विजनरी ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत अपने नाम की।WWE Raw में Seth Rollins जीत के साथ Elimination Chamber मैच के लिए हुए क्वालीफाईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWERollins has the crowd in the palm of his hand! #WWERaw #WWE667.@WWERollins has the crowd in the palm of his hand! #WWERaw #WWE https://t.co/8wgAaB45aOWWE ने Raw के एपिसोड में ऐलान किया कि ऑस्टिन थ्योरी अपने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल को Elimination Chamber 2023 मैच में 5 अन्य रेसलर्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। Raw में इसके लिए क्वालिफाइंग मैच बुक किए गए। इसी के चलते चैड गेबल और सैथ रॉलिंस का सिंगल्स मैच में आमना-सामना देखने को मिला।दोनों ही जबरदस्त रेसलर्स हैं और उन्होंने मिलकर इस मुकाबले द्वारा फैंस का दिल जीता। मैच की शुरुआत में गेबल ने जर्मन सुप्लेक्स लगाकर दबदबा बनाया और फिर एप्रोन पर जबरदस्त मूव लगाया। गेबल ने टॉप रोप से रॉलिंस को हिट किया और इसपर दिग्गज ने किकआउट किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEGable is so consistently impressive! #WWERaw #WWE154.@WWEGable is so consistently impressive! 💪#WWERaw #WWE https://t.co/BYi89o2LEeगेबल ने मैच में सैथ के घुटनों को निशाना बनाया क्योंकि वो संघर्ष कर रहे थे। सैथ बहुत मुश्किल से अपने पैरों पर खड़े हो पा रहे थे। बाद में सैथ ने खुद को चैड के जबरदस्त मूनसॉल्ट मूव से बचाया और कॉर्नर में बकलबॉम्ब मूव दिया। सैथ ने लंबे संघर्ष के बाद वापसी करने का प्रयास किया और लैरिएट मूव लगाने की कोशिश की।पूर्व टैग टीम चैंपियन गेबल ने खुद को बचाया और जर्मन सुप्लेक्स लगाने की कोशिश की। सैथ ने इसे फैल्कन एरो मूव में बदला और पिन किया। गेबल ने आखिरी समय पर किकआउट किया। मैच जारी रहा और गेबल का दबदबा देखने को मिल रहा था। सैथ ने DDT लगाया और गेबल ने सैथ के अगले मूव को काउंटर करके एंकल लॉक लगाया।सैथ ने किसी तरह खुद को बचाया। बाद में सैथ ने रोलअप मदद से जीतने की असफल कोशिश की। गेबल ने फिर एंकल लॉक लगाने की कोशिश की। सैथ ने काउंटर किया और पेडिग्री मूव लगाया। साथ ही पिन करके जीत के साथ Elimination Chamber 2023 मैच में अपनी जगह बनाई। इसी के साथ सैथ को टाइटल मैच मिल गया है और वो अगले इवेंट में बवाल मचा सकते हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Will we see @WWERollins reclaim the #USTitle inside The Elimination Chamber? #WWERaw #WWE327Will we see @WWERollins reclaim the #USTitle inside The Elimination Chamber? #WWERaw #WWE https://t.co/8pGrV0aWjaWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।