WWE के बड़े इवेंट में Seth Rollins ने की 'शर्मनाक' हरकत, मौजूदा चैंपियन को अपने बूट को किस करने के लिए किया मजबूर

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Seth Rollins: WWE का लाइव इवेंट इस बार ट्रेन्टन में हुआ। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच भी यहां मैच हुआ। रॉलिंस ने इस बार जमकर थ्योरी की बेइज्जती की। उन्होंने थ्योरी से कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

Ad

हालिया लाइव इवेंट्स में ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबले हो रहे हैं। इन लाइव इवेंट्स में रॉलिंस को फैंस का जबरदस्त अंदाज में समर्थन मिल रहा है। ट्रेन्टन लाइव इवेंट में भी इन दोनों के बीच यूएस टाइटल के लिए मैच हुआ। ऑस्टिन ने यहां अपना टाइटल रिटेन कर लिया। हालांकि बहुत ही बुरी बेइज्जती इस बार उनकी हुई।

सैथ रॉलिंस ने कहा कि ऑस्टिन थ्योरी उनके बूट को किस करेंगे और फैंस उनके थीम सॉन्ग को गाएंगे। रॉलिंस द्वारा की गई ये बेइज्जती शायद ऑस्टिन को हमेशा याद रखेंगे।

Ad

वैसे ऑस्टिन और रॉलिंस की राइवलरी WWE टीवी पर कुछ महीनों तक रही। दोनों के बीच मुकाबले भी हुए। थ्योरी ने हर बार रॉलिंस को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया। अब इनके बीच फैंस को लाइव इवेंट्स में मैच देखने को मिल रहे हैं।

WWE WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस लड़ेंगे बड़ा मैच?

WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल के बीच मैच हो सकता है। जल्द ही इनके बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा। मेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार रॉलिंस को लोगन पॉल ने एलिमिनेट किया था। इसके बाद ही संकेत मिल गए थे कि दोनों के बीच मेनिया में मैच होगा। हाल ही में हुए Elimination Chamber इवेंट में भी पॉल ने आकर सैथ के ऊपर तगड़ा अटैक किया था। रॉलिंस उनकी वजह से यूएस चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे।

रॉलिंस पिछले कुछ सालों से जबरदस्त काम कर रहे हैं। फैंस भी उन्हें खास अंदाज में चीयर करते हैं। बिना टाइटल के भी उन्हें जो सपोर्ट मिलता है वो शानदार रहता है। मेनिया में उनके और लोगन पॉल के बीच भी संभावित मैच अच्छा रहेगा। रॉलिंस की वजह से पॉल को बहुत फायदा होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications