WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद चोटिल दिग्गज को मिला पुराने दुश्मन का साथ, 2023 की हुई काफी खराब शुरुआत

seth rollins injury
चोटिल सैथ रॉलिंस को मिला पुराने दुश्मन का साथ

WWE: साल 2023 के पहले WWE Raw एपिसोड में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया। उनका मैच धमाकेदार रहा, जिसके अंत में थ्योरी ने जीत दर्ज कर अपनी बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

अब बड़ी खबर सामने आई है कि रॉलिंस को घुटने में चोट आई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिखाया गया है कि द विजनरी का घुटना चोटिल हो गया है.। Raw में हुए इस मैच के दौरान रेफरी को 'X' का चिन्ह बनाते देखा गया, जो किसी रेसलर के चोटिल होने के कारण बनाया जाता है।

आपको बता दें कि कोरी ग्रेव्स कई बार सैथ रॉलिंस से भिड़ चुके हैं और Raw के बाद के एक वीडियो में उन्हें रॉलिंस के पास भागते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कंपनी के एक कर्मचारी से चिल्लाते हुए द विजनरी की मदद करने के लिए भी कहा।

@SeanRossSapp @WrestleTalk_TV The ref just threw up the "X" for Seth Rollins who seems to have legit hurt his knee.Corey Graves ran over and started fussing at people to come help.Same knee he injured in 2015. https://t.co/FUPGY4BUi9

ये पहला मौका नहीं है जब WWE में Raw सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को घुटने में चोट आई है

सैथ रॉलिंस इससे पहले भी घुटने की चोट से ग्रस्त रहे हैं। नवंबर 2015 में WWE ने आयरलैंड में एक इवेंट आयोजित करवाया था, जहां उन्हें घुटने में गंभीर चोट आई थी जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा था।

उसके बाद रॉलिंस ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया:

"हम आयरलैंड में परफॉर्म कर रहे थे और वो टूर का पहला इवेंट था। मुझे दूसरी रोप पर खड़े अपने विरोधी के ऊपर से फ्लिप करना था और इस मूव का मैंने हजारों बार अभ्यास किया था। मैं उनके नीचे जाकर लैंड हुआ, जिसके बाद मैंने पावरबॉम्ब लगाने के लिए उन्हें उठाया। किसी कारणवश मेरा दायां पैर सही तरीके से लैंड नहीं हो पाया, उसी समय मेरा घुटना जवाब दे गया था। मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे घुटने की हड्डी टूट गई है।"

youtube-cover

फैंस ट्विटर पर शेयर की जा रही वीडियो क्लिप्स को देख जरूर सैथ रॉलिंस के लिए चिंतित महसूस कर रहे होंगे। फिलहाल केवल उम्मीद ही की जा सकती है कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जल्द से जल्द ठीक होकर रिंग में वापसी करें और Raw रोस्टर को एक बार फिर मजबूती दें।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment