हाल ही में सीएम पंक ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि पिछले पांच साल में जो उनके साथ हुआ वो अच्छा नहीं था। उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज शो में वो बहुत कुछ कहने वाले हैं। इसका जवाब सैथ रॉलिंस ने अब उन्हें दिया है। रॉलिंस ने कहा कि पंक ये सब बातें करना छोड़ दें और जल्दी से उनके साथ फाइट करें। सीएम पंक की पिछले हफ्ते हुई वापसी काफी चर्चा का विषय बन गई है। पांच साल बाद उन्होंने वापसी की। WWE बैकस्टेज में वो एक विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे हैं। सीएम पंक की वापसी के बाद सैथ रॉलिंस ने उन्हें ट्वीट कर चैलेंज किया है। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स : 18 नवंबर, 2019पंक ने जो ट्वीट किया है उससे ये लगता है कि वो WWE और AEW के बारे में बहुत कुछ कहना चाहते हैं। विंस मैकमैहन और टोनी खान को उन्होंने टैग किया है। सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक के ट्वीट का जवाब दिया और फाइट के लिए कहा। Don’t talk about me, fight me. I’ll catch ya right up. https://t.co/CiyQqQ6Bjt— Seth Rollins (@WWERollins) November 18, 2019सीएम पंक इस समय खबरों में बने हुए है। आगे वो बहुत करने और कहने वाले हैं। फैंस भी इसे लेकर काफी उत्साहित है। वो फैंस को सरप्राइज देकर रिंग में वापसी भी कर सकते हैं। अगले साल होने वाले रॉयल रंबल में उनकी वापसी हो सकती है। फैंस रिंग में उन्हें देखना चाहते हैं। सीएम पंक का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। कम ही समय में उन्होंने यहां पर काफी सफलता हासिल की है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं