Seth Rollins: WWE में द शील्ड (The Shield) का अभी भी जलवा दिखता है। शील्ड में मौजूद तीन सुपरस्टार अलग हो गए लेकिन अभी भी बीच-बीच में इसकी याद दिला दी जाती है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने इस बार WWE लाइव इवेंट में द मिज़ (The Miz) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के साथ शील्ड का आइकॉनिक पोज दिया। ये लाइव इवेंट बिस्मार्क में हुआ था।करीब तीन साल पहले द शील्ड के तीनों सुपरस्टार (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) एक साथ नज़र आए थे। साल 2019 में डीन एंब्रोज (जॉन मोक्सली) ने WWE छोड़ दिया था। वो AEW में चले गए थे। पिछले तीन साल में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने शानदार काम किया। हालांकि सैथ रॉलिंस साल 2019 के बाद से कोई भी टाइटल नहीं जीत पाए है। रोमन रेंस को हील के रूप में बहुत सफलता मिली और अब वो WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।WWE लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस को देखकर हैरान हुए फैंसबिस्मार्क में हुए लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस, द मिज़ और ऑस्टिन थ्योरी का मैच केविन ओवेंस, बॉबी लैश्ले और डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ था।The Willster@therealwillsterLashley, Owens, Ziggler get the sun tonight after the six man tag team match turned into a no DQ match. Awesome night of wrestling ! #WWEBismarck2Lashley, Owens, Ziggler get the sun tonight after the six man tag team match turned into a no DQ match. Awesome night of wrestling ! #WWEBismarck https://t.co/7tKgG9dcqBमैच के दौरान एक समय लैश्ले के सामने ये तीनों सुपरस्टार्स खड़े थे। तीनों ने शानदार अंदाज में शील्ड का पोज दिया और ये देखकर सभी फैंस चौंक गए थे।Thick Moranis@TheHarryHopkinsOh no they didn't!!!! #WWEBismarck #SierraHotelIndiaEchoLimaDelta3311Oh no they didn't!!!! #WWEBismarck #SierraHotelIndiaEchoLimaDelta https://t.co/QFz6r2lFLdवैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब सैथ रॉलिंस ने ये काम किया है। वो समय-समय पर शील्ड की याद फैंस को दिलाते रहते हैं। आपको याद होगा इस साल की शुरूआत में Royal Rumble इवेंट में सैथ रॉलिंस का मुकाबला रोमन रेंस के साथ हुआ था। इस मैच में रॉलिंस शील्ड के इन-रिंग गियर में नज़र आए थे। इस दौरान उन्होंने एंट्री भी शील्ड के थीम पर की थी। ये लम्हा भी फैंस अभी तक नहीं भूल पाए है।सैथ रॉलिंस इस समय WWE Raw में अच्छा काम कर रहे हैं। बड़ी चैंपियनशिप लंबे समय से वो नहीं जीत पाए लेकिन अपने गिमिक से उन्होंने हमेशा सभी को प्रभावित किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।