WWE superstars who can turn heel next: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में फैंस तब चौंक गए थे जब ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) और कोफी किंग्सटन ने बिग ई को द न्यू डे से अलग कर दिया था। यह पल ग्रुप के दस साल एनिवर्सरी वाले सैगमेंट के दौरान हुआ था। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने हाल में यह दिखाया है कि वह भी शायद जल्द ही अपने नेगेटिव किरदार को चुन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन के बाद WWE में हील बन सकते हैं।
#3 WWE Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने दर्शाया कि वह शायद जल्द ही हील बन सकते हैं
WWE Raw के हालिया एपिसोड में जब सीएम पंक अपना प्रोमो कट कर रहे थे तो उसी समय सैथ रॉलिंस ने उनका सैगमेंट अपने थीम सॉन्ग से रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने सीएम पंक पर हमला करने की बात कही थी और ऐसा कर भी दिया था। रॉलिंस के लिए पिछला हफ्ता बड़ा अजीब रहा है। Survivor Series में WarGames मैच के दौरान ब्रॉन्सन रीड जहां सोलो सिकोआ के साथ जुड़ गए थे, वहीं सीएम पंक ने रोमन रेंस की टीम में जगह बना ली। यह दोनों ही द विजनरी के विरोधी हैं। ऐसे में यह संभव है कि इससे हताश होकर वह जल्द ही हील किरदार की शुरुआत कर दें।
#2 टॉमैसो चैम्पा WWE SmackDown में हील बन सकते हैं
टॉमैसो चैम्पा इस बात को लेकर काफी नाराज हैं कि वह और उनके पार्टनर जॉनी गार्गानो WWE में एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन को WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हराने में सफल नहीं हुए थे। इस गुस्से को दिखाते हुए चैम्पा कई बार अपने टैग टीम पार्टनर से फिजिकल बर्ताव करते हुए दिखाई दिए हैं। यह संभव है कि SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस उनकी जगह बाकी टैग टीम को मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ मौका देते रहें। इससे नाराज होकर वह अपनी निराशा को पार्टनर पर निकाल सकते हैं और इस कड़ी में हील बन सकते हैं।
#1 WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर भी हील बन सकती हैं
WWE SmackDown के 22 नवंबर 2024 को हुए एपिसोड के दौरान जेड कार्गिल पर किसी ने बैकस्टेज हमला कर दिया था। इसके चलते उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ा था। इसके बाद फैंस यह कयास लगाने लगे थे कि ऐसा कौन हो सकता है जिसने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन पर हमला किया होगा। एक तरफ जहां नेओमी पर सबकी नजरें हैं लेकिन क्या हो अगर सबकी नजरों के बीच जेड कार्गिल के सबसे करीब रहने वाली बियांका ब्लेयर ने ही उनपर हमला किया हो। यह बात तब ही खुल पाएगी जब जेड वापस आएंगी। अगर ऐसा साबित हो जाता है तो बियांका हील बन सकती हैं जिसके चलते WrestleMania 41 में दोनों दोस्तों के बीच मैच किया जा सकता है।