Seth Rollins: WWE ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला। इस पर WWE यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को गुस्सा आ गया और उन्होंने बड़ी बात कह दी। रॉलिंस इस समय WWE में जबरदस्त काम कर रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने यूएस चैंपियनशिप जीती थी। अभी तक उन्होंने शानदार अंदाज में इसे डिफेंड भी किया।WWE ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की द शील्ड की वीडियोWWE में द शील्ड का बड़ा नाम रहा। इसमें रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज (जॉन मोक्सली) थे। इन तीनों ने Raw के एक एपिसोड में WWE दिग्गज द रॉक को पावरस्लैम दिया था। WWE ने इसका वीडियो इस बार इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कंपनी ने कैप्शन में लिखा, WWE में पहली बार जब रोमन रेंस और द रॉक एक-दूसरे के रास्ते पर आए। View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस की नज़र इस वीडियो और कैप्शन पर पड़ी। WWE ने इस पोस्ट पर रॉलिंस को मेंशन नहीं किया था। इसका जवाब उन्होंने दिया। रॉलिंस ने कहा, मैं भी वहां मौजूद था। मूर्ख।सैथ रॉलिंस का कमेंटरॉलिंस ने कहीं ना कहीं WWE के ऊपर गुस्सा जाहिर किया है। रॉलिंस और रोमन रेंस इस समय WWE में काम कर रहे हैं। दोनों अब कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। वहीं डीन एंब्रोज इस समय AEW में काम कर रहे हैं। कुछ साल पहले उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया था। रॉलिंस ने लगभग तीन साल बाद कंपनी में कोई चैंपियनशिप हासिल की। कुछ हफ्ते पहले बॉबी लैश्ले को हराकर उन्होंने यूएस चैंपियनशिप जीती थी। अभी तक उनका चैंपियनशिप शानदार रहा है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में एक बार लगा था कि वो चैंपियनशिप हार जाएंगे लेकिन ऐसा नहींं हुआ। दरअसल ऑस्टिन थ्योरी ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया था। बॉबी लैश्ले ने इससे पहले रॉलिंस के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। हालांकि लैश्ले ने थ्योरी पर भी हमला किया। इसका फायदा रॉलिंस ने उठाया और अपनी यूएस चैंपियनशिप आराम से रिटेन कर ली। अब लग रहा है कि लैश्ले और रॉलिंस की राइवलरी फिर से फैंस को देखने को मिलेगी।WWE@WWEWhat a wild turn of events.When it was all said and done, @WWERollins walks out of #WWERaw with the #USTitle!#AndStill5093637What a wild turn of events.When it was all said and done, @WWERollins walks out of #WWERaw with the #USTitle!#AndStill https://t.co/6tO4QN8vQyWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।