WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद 2 सबसे बड़े दुश्मनों ने किया एक-दूसरे का बुरा हाल, ऑफिशियल्स को करना पड़ा बीच-बचाव

seth rollins matt riddle raw off air
WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ?

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला और एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) की स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया। मेन इवेंट में मैट रिडल और डेमियन प्रीस्ट के बीच एक्शन से भरपूर मुकाबला हुआ, जिसमें द जजमेंट डे द्वारा दखल की कोशिशों के बावजूद द ऑरिजिनल ब्रो बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे।

Ad

शो का अंत तब हुआ जब ऐज ने वापसी कर फिन बैलर को Extreme Rules में 'आई क्विट' मैच के लिए चैलेंज किया और बैलर ने इसे स्वीकार भी कर लिया। मगर अब WWE ने एक ट्वीट कर वीडियो शेयर की है, जिसमें दिखाया गया कि Raw के ऑफ-एयर होने के बाद सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त झड़प हुई।

Ad

Raw के ऑफ-एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस ने बाहर आकर रिडल पर अटैक कर दिया और काफी देर तक उनके बीच रिंगसाइड पर झड़प हुई। दोनों रुकने को तैयार नहीं थे, इसलिए बीच-बचाव करने ऑफिशियल्स को बाहर आना पड़ा। आपको बता दें कि रॉलिंस और रिडल के बीच Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में 'फाइट पिट' मैच होने वाला है।

WWE Raw में सैथ रॉलिंस का रे मिस्टीरियो से मैच हुआ

WWE Raw में मैट रिडल के सबसे बड़े दुश्मन सैथ रॉलिंस का सामना रे मिस्टीरियो से हुआ, जिसमें डॉमिनिक मिस्टीरियो के दखल का फायदा उठाकर द विजनरी ने सबमिशन से जीत दर्ज करने में सफलता पाई। वहीं बैकस्टेज रिडल इस मैच पर करीब से नजर बनाए हुए थे।

इस बीच मौजूदा यूएस चैंपियन लैश्ले ने द ऑरिजिनल ब्रो से रॉलिंस को सबक सिखाने का आग्रह किया। रिडल और लैश्ले की दोस्ती बढ़ना, रॉलिंस के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि संभव है कि Extreme Rules के 'फाइट पिट' मैच में द अलमाइटी इंटरफेयर कर द विजनरी की हार का कारण बन सकते हैं।

Ad

इससे पहले Clash at the Castle में भी सैथ रॉलिंस और मैट रिडल आमने-सामने आ चुके हैं और उनकी जबरदस्त भिड़ंत ने प्रो रेसलिंग फैंस को काफी प्रभावित किया था। उस मुकाबले में मिली हार के बाद रिडल जरूर Extreme Rules में अपनी हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications