Seth Rollins: WWE में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पिछले करीब 10 सालों से काम कर रहे हैं और इस समय द विजनरी का किरदार निभा रहे हैं। कुछ समय पूर्व उनके नाम के बीच में "फ्रीकिन" जोड़ा गया था और कमेंटेटर्स को जब भी उनका नाम बोलना होता, उसमें हर बार उन्हें "फ्रीकिन" का उपयोग भी करना होता था।ये आइडिया रॉलिंस को पसंद नहीं आया और इस संबंध में उन्होंने विंस मैकमैहन के रिटायर होने से पहले उनसे बात भी की थी। BT Sport को दिए एक इंटरव्यू में रॉलिंस ने बताया कि उन्होंने विंस से कहा कि कमेंट्री के दौरान पूरे नाम का उपयोग सही नहीं है और इसे रोका जाना चाहिए।द विजनरी ने बताया:"ट्रिपल एच के टेकओवर करने से पहले मैं विंस के पास गया था क्योंकि मैंने Raw में कुछ ऐसा देखा, जिसे ट्विटर पर भी हाइलाइट किया गया। मेरे नाम को 'सैथ फ्रीकिन रॉलिंस' कर दिया गया था। केवल 30 सेकंड में वो करीब एक दर्जन बार इस नाम को बोल चुके थे क्योंकि विंस को सर्वनाम का इस्तेमाल करना बहुत पसंद है। इसलिए हर बार मेरा पूरा नाम बोला जाता था, इसलिए मैंने कहा, 'आपको इसे रोकना होगा क्योंकि इससे लोग ऊब सकते हैं।' उन्होंने जवाब में कहा, 'ठीक है हम कमेंट्री के दौरान तुम्हें केवल सैथ रॉलिंस कह कर बुलाएंगे।' ये सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।"सैथ रॉलिंस नहीं जानते कि WWE में ये किरदार उनके साथ हमेशा के लिए बना रहेगासैथ रॉलिंस इस समय WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो इस साल बड़े इवेंट्स में रोमन रेंस, कोडी रोड्स और मैट रिडल के साथ धमाकेदार मैच लड़ चुके हैं। BT Sport को दिए इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कंपनी शायद ही उनके नाम से "फ्रीकिन" को दोबारा जोड़ेगी।उन्होंने कहा:"मैं नहीं जानता कि 'फ्रीकिन' को मेरे नाम से दोबारा जोड़ा जा सकता है या नहीं। मेरे कई नाम रहे हैं और मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ये अलग है क्योंकि इस समय कोई अन्य सुपरस्टार ऐसा नहीं है जो मिडल नेम का इस्तेमाल कर रहा हो। आज के जमाने में हमारे पास ब्रेट 'द हिटमैन' हार्ट नहीं है।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_All the matches so far have a stipulation. Last year at #ExtremeRules, there was just ONE match with a stipulation!#WWE24438All the matches so far have a stipulation. Last year at #ExtremeRules, there was just ONE match with a stipulation!#WWE https://t.co/YyACLTjKNjआपको याद दिला दें कि WWE Extreme Rules में सैथ रॉलिंस का सामना 'फाइट पिट' मैच में मैट रिडल से होगा। इससे पहले उनका Clash at the Castle में मैच हुआ था, जिसमें द विजनरी विजयी रहे थे, लेकिन इस बार रिडल के पास हार का हिसाब बराबर करने का मौका होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।