रोमन रेंस इस वक्त बीमारी के कारण बाहर हैं लेकिन उनके पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और पूर्व शील्ड भाई सैथ रॉलिंस ने रेंस की सेहत पर अपडेट दिया है। सैथ रॉलिंस ने बताया कि बिग डॉग अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और उनकी सेहत अच्छी है। रोमन रेंस ने 22 अक्टूबर को एलान किया था कि उन्हें ल्यूकीमिया बीमारी फिर से हो गई है जिसके कारण उन्हें WWE को छोड़ना पड़ेगा। इस एलान के बाद सुपरस्टार्स ने लेकर पूरे एरिना की आंखें नम हो गई। रोमन रेंस ने अगस्त में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था और हैल इन ए सैल में स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन उस दौरान लैसनर ने दस्तक दी थी। जिसके बाद तीनों का क्राउन ज्वेल में मैच होना था लेकिन रेंस की बीमारी के कारण ये मैच बदला गया और ट्रिपल थ्रेट से सिंगल्स में ये खिताबी जंग हुई। इसी रात सैथ और डीन ने रॉ की टैग टीम को जीता था लेकिन एम्ब्रोज ने सैथ को डर्टी डीड्स मारकर दुश्मनी का आगाज किया। सैथ और डीन की दुश्मनी भी चली आ रही है, TLC में एम्ब्रोज ने सैथ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता लिया। अब सैथ रॉलिंस से Fox 2 Detroit के साथ इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि रोमन रेंस की हालत और सेहत कैसी है जिसके जवाब में उन्होंने रेंस पर पूरा अपडेट दिया। रोमन रेंस काफी अच्छा कर रहे हैं। वो अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं, अब वो पहले से अच्छी कंडिशन में हैं। उम्मीद है कि वो जल्द वापसी कर पाए। रेंस अभी पूरी तरह अपने पर ध्यान दे रहे हैं और सेहतमंद लग रहे हैं, मैं बस यही बोल सकता हूं कि वो काफी अच्छा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले एक फैन ने सोशल मीडिया पर रोमन रेंस के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें रोमन रेंस अच्छे खासे दिख रहे थे । View this post on Instagram I never know who I’m going to run into at work. #policelife #thinblueline #romanreigns #wwe #greenvillesc A post shared by Jimmy Sparks (@jwsparks_2) on Dec 21, 2018 at 6:27pm PSTखैर, सैथ रॉलिंस को रॉयल रंबल 2019 में देखा जाएगा लेकिन रोमन रेंस कब फिट होकर लौटते हैं ये कहना मुश्किल है। अब देखना होगा कि किस पीपीवी या किस दिन फैंस रोमन रेंस को रिंग में देख पाएंगे।Get WWE News in Hindi Here