WWE: मैनचेस्टर में हुए WWE के हालिया लाइव इवेंट में फैंस ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया था। बता दें, एरीना में मौजूद लाइव ऑडियंस ने करीब 10 मिनट तक सैथ रॉलिंस का थीम सॉन्ग गाकर चौंका दिया था। यह चीज़ दर्शाती है कि सैथ रॉलिंस WWE यूनिवर्स के बीच कितने ज्यादा लोकप्रिय हैं। WWE ने 27 अप्रैल को मैनचेस्टर में अपना यूरोपियन टूर जारी रखा। इस हफ्ते होने जा रहे ड्राफ्ट की वजह से SmackDown सुपरस्टार्स इस लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं थे।WWE UK@WWEUKTHIS IS NOT A LOOP! #WWEManchester WON’T STOP SINGING! #WWELive1571276THIS IS NOT A LOOP! 😅#WWEManchester WON’T STOP SINGING! #WWELive https://t.co/a0bUWXzhXhउनकी अनुपस्थिति में Raw सुपरस्टार्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर फैंस का काफी मनोरंजन किया था। इस लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस ने सिंगल्स मैच में द मिज़ का सामना किया था। इस मैच के लिए जब सैथ रॉलिंस ने एरीना में एंट्री की तो फैंस उनका थीम सॉन्ग गाने लगे और करीब 10 मिनट तक ऐसा होना जारी रहा। द मिज़ ने माइक लेकर सैथ रॉलिंस का यह मोमेंट खराब करने की कोशिश की थी। हालांकि, फैंस ने गाना जारी रखा था और उन्होंने मिज़ को प्रोमो भी देने नहीं दिया था। बता दें, सैथ रॉलिंस इस लाइव इवेंट में हुए मैच में द मिज़ को हराने में कामयाब रहे थे।सैथ रॉलिंस ने WWE में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के ऐलान के बाद बताया अपना अगला कदमSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Seth FREAKIN Rollins is ONCE IN A GENERATION because I made myself that way!" Pop off, @WWERollins. #WWERaw #WWE5215"Seth FREAKIN Rollins is ONCE IN A GENERATION because I made myself that way!" Pop off, @WWERollins. 🔥🔥#WWERaw #WWE https://t.co/tMlGF1ok5wइस हफ्ते WWE Raw में ट्रिपल एच ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी का ऐलान किया और इसके बाद से ही सैथ रॉलिंस ने इस टाइटल पर अपना ध्यान फोकस कर लिया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने याद दिलाया कि रोमन रेंस ने अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को हराया है, लेकिन ट्राइबल चीफ उन्हें हरा नहीं पाए हैं।इस दौरान सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के लिए खुद को सही दावेदार बताया। जल्द ही, ओमोस & MVP ने सैथ रॉलिंस के सैगमेंट में दखल दिया था। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने ओमोस का सामना करते हुए उन्हें Backlash 2023 में हराने का दावा किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।