Triple H: WWE में लंबे समय बाद आखिरकार एक नई वर्ल्ड चैंपियनशिप को लाने का ऐलान किया गया। चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) के ऐलान के बाद फैंस हैरान रह गए थे। हालिया रॉ (Raw) के एपिसोड में द गेम ने WWE यूनिवर्स के सामने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप प्रस्तुत की थी।
WWE 27 मई को सऊदी अरब में Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट को होस्ट करेगा। शो में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को क्राउन किया जाएगा। यह संभव है कि कंपनी नए वर्ल्ड टाइटल के लिए एक टूर्नामेंट का आयोजन करें या कंपनी King of the Ring टूर्नामेंट के विनर को ही नया वर्ल्ड चैंपियन बना सकता है।
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र के अनुसार, नई वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट के लिए लंबे समय से बातचीत चल रही थी। WWE में भी नए चैंपियन के रूप में कुछ स्टार्स के नाम पर चर्चा हुई थी। मैल्टज़र ने आगे बताया कि कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस नई वर्ल्ड चैंपियनशिप के बड़े दावेदार थे। ड्रू मैकइंटायर ने अभी तक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, तो सैथ के पक्ष में चैंपियन बनने का बेहतर मौका है। सैथ रॉलिंस के सिर पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का ताज सज सकता है। साथ ही पिछले कुछ सालों से सैथ का टॉप टाइटल नहीं जीतने का सूखा खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया,
"जब वहां नई वर्ल्ड चैंपियनशिप के बारे में बात हो रही थी, तब कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर जीत के सबसे बड़े दावेदार थे। इन तीन लोगों के बारे में बातचीत हुई थी। संभवतः ड्रू मैकइंटायर इस रेस से बाहर दिख रहे हैं क्योंकि उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। मुझे उनके चैंपियन बनाए जाने पर संदेह है। यह अलग बात है कि वो साल के अंत तक कंपनी के साथ बने रहेंगे। अगर आप टीवी प्रोग्रामिंग पर गौर करेंगे, तब आप समझ जाएंगे कि सैथ रॉलिंस नए वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।"
कई WWE सुपरस्टार्स ने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में दिखाई दिलचस्पी
हालिया Raw के एपिसोड में नई वर्ल्ड चैंपियनशिप को सबके सामने लाया गया था, जिसके बाद कोडी रोड्स, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी जैसे कई सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप की तरफ देखते हुए यह साफ किया कि वो नया वर्ल्ड चैंपियन बनने में बहुत दिलचस्पी रख रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।