Roman Reigns & Seth Rollins: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को उनके करियर में सबसे बड़ी हार रेसलमेनिया (WrestleMania 31) के मेन इवेंट में मिली थी। इस मेन इवेंट में उनका सामना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से हो रहा था। इस मैच के बीच में ही सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपना मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने का फैसला किया था।
वो भी इस मैच का हिस्सा बन गए थे। अंत में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को पिन करके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली थी। वहीं, इस मैच को लेकर अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इस मैच में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश करना का आईडिया उन्हीं का था।
हाल ही में सैथ रॉलिंस ने My Love Letter to Wrestling को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने WrestleMania 31 को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उस समय फैंस रोमन रेंस के बेबीफेस कैरेक्टर को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे थे। इसी वजह से उन्होंने इस आईडिया को रखा था कि रेंस की जगह पर वो इस टाइटल को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे लगा मेरे पास कुछ ऐसा करने का मौका है, जिसे आज तक किसी ने भी नहीं देखा है। मुझे लगा कि मैं खुद के लिए कुछ कर सकता हूं और रोमन रेंस के लिए भी कुछ कर सकता हूं। मैं रोमन रेंस को कुछ चेज करने के लिए छोड़ सकता हूं। मुझे लगता है कि वो सही समय नहीं था और फैंस भी उस जीत के लिए तैयार थे। मुझे खुशी इस बात की है कि लोगों ने ही उस जीत को अच्छे तरीके से देखा था।"
WWE के सबसे यादगार पलों में से एक है Seth Rollins का WrestleMania 31 में Roman Reigns और Brock Lesnar पर कैश-इन
WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस के MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन को WWE के सबसे यादगार पलों में से एक माना जाता था। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था। वहीं, अगर अभी की बात करें तो सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं, जबकि रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।