WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch) ने इस साल की शुरूआत में शादी कर ली और करीब दो साल तक वो साथ में रहे। साल 2019 को समर में इन दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी सगाई की बात कही थी। साथ ही कहा था कि साल 2020 में शादी करेंगे। बैकी लिंच की प्रेग्नेंसी और कोविड महामारी के कारण पिछले साल ये संभव नहीं हो पाया। बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस के प्लान में काफी देर हो गई थी लेकिन इस साल दोनों ने इस प्लान को कामयाब किया। WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने दिग्गज बैकी लिंच को लेकर दिया बड़ा बयानThe Broken Skull Sessions शो में इस बार गेस्ट बनकर सैथ रॉलिंस नजर आए। सैथ रॉलिंस ने बताया कि जब उन्होंने बैकी लिंच को प्रपोज किया तो उनका रिएक्शन क्या था। रॉलिंस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, इस चीज को लेकर मेरा कोई प्लान नहीं था। मेरे पास रिंग थी लेकिन प्लान नहीं था। मैंने सोचा था कि आगे क्या होगा देख लिया जाएगा। हम दोनों सागरतट पर थे और सूर्यअस्त होने वाला था। मैं वहीं रूक गया और हमने कुछ तस्वीरें साथ में ली। मैंने सोचा कि ये एकदम सही वक्त होगा। मैंने अपनी रिंग निकाली लेकिन मैं नर्वस था। बैकी मेरे सामने आ गई थी और मैंने इस दौरान रिंग निकाली। बैकी लिंच मेरे पास आ गई थी और जैसे ही उन्होंने मेरी तरफ पीछे मुड़कर देखा मैं अपने घुटनों के बल पर आ गया था। मैंने उन्हें रिंग दिखाई और बैकी लिंच ने कहा ओह माय गॉड क्या ये सच है? क्या ये सच है? मैंने इसका जवाब हां में दिया। बैकी लिंच ने रॉलिंस का प्रपोजल स्वीकार कर लिया था और इसके बाद दोनों ने अपनी सगाई का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया था। पिछले साल दिसंबर में बैकी लिंच ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। पिछले महीने ही WWE में बैकी लिंच ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया था। सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच इस समय दोनों ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)