पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस का जलवा इस समय रॉ में चल रहा है। टीएलसी पीपीवी में हालांकि वो डीन एंब्रोज के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप हार गए थे। इस साल रॉयल रंबल को वो अब ज्वॉइन कर सकते है। फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार पहले से इस मैच में शामिल हो गए है।सैथ रॉलिंस अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारने के बाद से रीमैच के लिए मैच के चक्कर में लगे है। इस हफ्ते डीन एंब्रोज ने अपोलो क्रूज के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। अगले हफ्ते एक बार फिर सैथ रॉलिंस रीमैच की बात करेंगे। कल हुए लाइव इवेंट के बाद सैथ रॉलिंस ने ये बात कंफर्म कर दी कि वो इस साल रॉयल रंबल मैच में शामिल होंगे। 26 जनवरी को रॉयल रंबल का आयोजन होगा। सैथ रॉलिंस ने जैसे ही एंट्री की बात कही, वैसे ही फिन बैलर ने भी इस बात का एलान कर दिया कि वो भी इस मैच में शामिल होंगे।बैलर, मैकइंटायर, आर ट्रूुथ के बाद सैथ रॉलिंस का मैच में जाना तय हो गया है। न्यू डे के तीन सदस्य भी इस मैच में शामिल होेंगे।With #RoyalRumble right around the corner, @WWERollins is officially throwing his name in the ring! #WWEColumbusGA pic.twitter.com/OI1H1k4wNG— WWE (@WWE) January 5, 2019सैथ रॉलिंस ने इस साल रॉयल रंबल में अपना नाम डाल दिया है। और वो इस मैच को जीतने के प्रबल दावेदार है। और यहां से वो फिर रैसलमेनिया के लिए ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे। रोमन रेंस इस समय नहीं है। और उनकी जगह पूरी तरह सैथ रॉलिंस ने निभाई है। हालांकि रॉयल रंबल में लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच भी है। तो ये अच्छी बात है कि यहां से सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा ले सकते है। उम्मीद ये है कि लैसनर रॉयल रंबल में जीत जाएंगे। उन्हें चुनौती देने के लिए इस समय सैथ रॉलिंस ही नंबर वन की पोजिशन पर बने हुए है।Get WWE News in Hindi Here