"मुझे लोग इसीलिए विजनरी कहते हैं" - Raw में WWE यूएस चैंपियन बनने के बाद Seth Rollins ने किया चौंकाने वाला खुलासा

seth rollins us champion
सैथ रॉलिंस ने WWE यूएस चैंपियन बनने के बाद बड़ा खुलासा किया

Seth Rollins: WWE Raw में पिछले हफ्ते मुस्तफा अली (Mustafa Ali) के खिलाफ बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की जीत के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने द विजनरी पर अटैक कर दिया था। वहीं रॉलिंस ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में लैश्ले को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया।

Ad

आपको याद दिला दें कि रॉलिंस और लैश्ले का चैंपियनशिप मैच शुरू होने से पहले ब्रॉक लैसनर ने डिफेंडिंग यूएस चैंपियन पर अटैक कर दिया था। लैश्ले उस अटैक के बाद थके हुए नजर आने लगे थे, इसी का फायदा उठाकर रॉलिंस ने उन्हें मैच के लिए उकसाया और अंत में स्टॉम्प लगाकर जीत दर्ज कर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की।

अब Raw Talk में रॉलिंस ने कहा:

"मैं दुनिया को ये दिखाना चाहता हूं कि मेरी रणनीति सफल रही। अन्य लोग चेकर्स खेल रहे हैं, लेकिन मैं चेस खेल रहा हूं। मैं 2 दिनों तक अस्पताल में नहीं रहना चाहता था। मैं जानता था कि Raw में मेरा यूएस चैंपियनशिप मैच होना है, जिसके लिए मुझे स्वस्थ रहने की जरूरत थी। मुझे बॉबी लैश्ले को हराना था और मैंने वैसा ही किया। इसी वजह से मुझे द विजनरी कहा जाता है।"

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"मैं अभी ब्रूकलिन में अपनी जीत को सेलिब्रेट करना चाहता हूं क्योंकि इसी जगह पर मैंने करीब 10 साल पहले WWE में अपना पहला मैच लड़ा था। द शील्ड और टीम हैल नो की वो भिड़ंत शानदार रही थी। मैं अपनी चैंपियनशिप जीत को उसी तरह सेलिब्रेट करूंगा जैसे अपनी पहली जीत का जश्न मनाया था। पिज़्ज़ा, बीयर और पूरी रात डांस करूंगा।"
Ad

WWE Extreme Rules में सैथ रॉलिंस ने RVD को ट्रिब्यूट दिया

Ad

WWE Extreme Rules में मैट रिडल के खिलाफ 'फाइट पिट मैच' के लिए सैथ रॉलिंस ने RVD जैसा कॉस्ट्यूम पहना था और उनकी तरह पोज़ भी दिया। रॉलिंस ने जीत के लिए पूरी ताकत लगाई, लेकिन अंत में द ऑरिजिनल ब्रो को जीत मिली।

बॉबी लैश्ले ने रॉलिंस से अपना बदला पूरा करने की बात कही, लेकिन उन्होंने अगले हफ्ते Raw के लिए ब्रॉक लैसनर को उनके सामने आने के लिए ललकारा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नए यूएस चैंपियन रॉलिंस का पहला चैलेंजर कौन बनता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications