दो हफ्ते बाद WWE सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा। 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच के ऊपर सभी की नजरें इस पीपीवी में रहती है। WWE रॉ और स्मैकडाउन मेंस सर्वाइवर सीरीज टीम का ऐलान हो गया है। सिर्फ कुछ मेंबर का ऐलान होना बाकि है।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने कही बड़ी बात
WWE स्मैकडाउन में सैथ रॉलिंस ने ओटिस को हराकर सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई किया था। टॉकिंग स्मैक में सैथ रॉलिंस गेस्ट बनकर आए थे। कायला ने सैथ रॉलिंस को ओटिस के खिलाफ जीत के लिए बधाई दी थी। जब कायला ने सैथ रॉलिंस ने स्मैकडाउन की टीम को लीड करने के बारे में कहा तो उन्होंने कहा,
मुझे पता है कि सभी लोग ये ही चाहते हैं कि वो लीड करेंगे ये ठीक भी है। मैं उन लोगों की तारीफ करता हूं। मुझे इस तरह की चीजें पसंद है। लेकिन यहां सिर्फ एक ही महान लीडर है और वो मैं हूं। मैं सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन को लीड करूंगा। ये पहली बार मेरे करियर मैं होगा। टीम रॉ के खिलाफ मैंं उतरूंगा।
रॉलिंस के साथ अभी केविन ओवेंस, जे उसो और किंग कॉर्बिन शामिल है। टीम स्मैकडाउऩ की तरफ से एक सीट अभी भी खाली है। शायद यहां WWE कोई बड़ा सरप्राइज दे सकता है। रॉ टीम से भी ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स, कीथ ली और शेमस का नाम अभी तक सामने आया है।
सर्वाइवर सीरीज WWE का बहुत बड़ा इवेंट होता है। इस साल बिना फैंस के ये इवेंट होगा। लेकिन इस पीपीवी में ब्रांड VS ब्रांड मैच होते हैं। WWE रॉ विमेंस टीम से भी नाया जैक्स, शाना बैजलर, मैंडी रोज, लाना और डैना ब्रूक रहेंगे। वहींं विमेंस स्मैकडाउन से अभी तक दो विमेंस का नाम कंफर्म हुआ है। रूबी रॉयट और बियांका ब्लेयर का नाम सामने आया है।तीन और सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान जल्द होगा। सर्वाइवर सीरीज का आयोजन 22 नवंबर को होगा।
इस बार ये पीपीवी खास होगा। रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का मैच भी इस पीपीवी में होगा। दो दिग्गज ये आपस में टकराएंगे और एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा। यहां से फिर कई नई स्टोरीलाइन्स की शुरूआत भी हो सकती है। फैंस और WWE इसके लिए पूरी तरह अब तैयार हो चुका है।
ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहती हैं और 2 जो किसी हाल में वापसी नहीं करना चाहती