WWE डे 1 (Day 1) पीपीवी को अब कुछ ही दिन बचे हैं।1 जनवरी, 2022 को इस पीपीवी का आयोजन होगा। बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप को इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस पीपीवी से पहले पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस (Kevin Owens) को सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने संदेश भेज दिया है। आपको बता दें हाल ही में सैथ रॉलिंस ने बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव है।WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने केविन ओवेंस को लेकर दिया बड़ा बयानदो हफ्ते पहले रेड ब्रांड के एपिसोड में केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले के ऊपर हमला किया था। इस हफ्ते रेड ब्रांड में केविन ओवेंस ने कहा कि WWE चैंपियन घर पर है और इस वजह से वो एरीना में मौजूद है। केविन ओवेंस ने बॉबी लैश्ले और बिग ई को धराशाई करने का क्रेडिट भी अपने आप को दिया था। रॉलिंस की मौजूदगी को केविन ओवेंस ने एकदम खत्म कर दिया था।सैथ रॉलिंस ने वीडियो मैसेज के जरिए केविन ओवेंस को लेकर बयान दिया। रॉलिंस ने कहा, केविन ओवेंस पूरा क्रेडिट ले रहे हैं। क्या वो झूठ बोल रहे हैं? क्या वो सच बोल रहे हैं? इस बारे में कोई नहीं जानता है। होलीडे सीजन चल रहा है और मैं इसके लिए तुम्हें क्रेडिट देता हूं। सब तुम्हारा है क्योंकि Day 1 में जो मेरा होगा उसे मैं लेकर रहूंगा। ये चीज़ WWE चैंपियनशिप होगी क्योंकि सभी जानते हैं कि मैं कौन हूं।WWE@WWEThe Visionary delivers a message to @FightOwensFight ahead of joining him, @fightbobby and @WWEBigE in a Fatal 4-Way Match for the WWE Championship at #WWEDay1. #WWERaw12:30 PM · Dec 30, 202136851The Visionary delivers a message to @FightOwensFight ahead of joining him, @fightbobby and @WWEBigE in a Fatal 4-Way Match for the WWE Championship at #WWEDay1. #WWERaw https://t.co/kPyOI7KqRaदो हफ्ते पहले केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस ने एक दूसरे को गले लगाया था। दोनों ने संकेत दे दिए थे कि आगे साथ में काम करेंगे। सैथ रॉलिंस ने इस बार चेतावनी केविन ओवेंस को दे दी। Day 1 पीपीवी में दोनों जरूर एक-दूसरे के दुश्मन होंगे। सैथ रॉलिंस ने ये बात कही है तो वो इस मैच में मौजूद रहेंगे। कोरोना से इस समय वो जूझ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि WWE चैंपियनशिप मैच में कुछ बदलाव हो सकता है। सैथ रॉलिंस के बयान से लग रहा है कि वो इस मैच में उपलब्ध रहेंगे।