WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच हाल ही में जॉन सीना के साथ "Dolittle" के प्रीमियर पर दिखे। प्रीमियर के दौरान सीना काफी सारी फोटो में दिखे। इस दौरान उन्होंने बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस के साथ भी फोटो शेयर की। इसके बाद बैकी लिंच ने उन्हें धन्यवाद दिया जबकि रॉलिंस ने एक खास संदेश दिया। अब, सैथ रॉलिंस ने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उन्होंने सीना, लिंस और खुद को धन्यवाद किया है। रॉलिंस ने सीना को शानदार प्रीमियर पर बधाई भी दी है। जिसके बाद उन्होंने लिंच के लुक को शानदार बताया। साथ ही उनकी पार्टनर होने पर गर्व महसूस किया। इन सब के बाद द मैन बैकी लिंच ने रॉलिंस को फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। View this post on Instagram Congrats to @johncena on an absolutely tremendous premiere. #dolittle #wetdonut _____ Congrats to my (super hot) fiancée for looking INCREDIBLE (always). @beckylynchwwe _____ And congrats to me for the miracle of somehow locking her down forever. A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on Jan 12, 2020 at 10:13am PSTसैथ रॉलिंस और बैकी लिंच साल 2019 में बड़े सुपरस्टार्स बनकर सामने आए। दोनों ने अपने करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचा। रॉलिंस ने फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गंवाया था। बैकी लिंच ने पिछले साल रॉयल रंबल को जीता था और रेसलमेनिया 35 में हेडलाइन किया था। अब बैकी लिंच रेसलमेनिया 35 से रॉ विमेंस चैंपियन हैं। खैर,सैथ रॉलिंस इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस AOP के साथ मिलकर फिस्ट फाइट में बिग शो, समोआ जो और केविन ओवेंस के खिलाफ लड़ेंगे।