WWE में इस समय सर्वाइवर सीरीज को लेकर बिल्डअप तेज हो रखा है। उसी के लिए दोनों ब्रांड के बीच 5 ऑन 5 5 एलिमिनेशन मैच तो होंगे ही, साथ में रॉ और स्मैकडाउन के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच भी देखने को मिलने वाला है। इसी वजह से सर्वाइवर सीरीज में रॉ के आईसी चैंपियन सैथ रॉलिंस vs स्मैकडाउन के यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच होना है।इस महामुकाबले से पहले शिंस्के नाकामुरा ने स्मैकडाउन लाइव में अपने दुश्मन सैथ रॉलिंस को धमकी दी और कहा, "सैथ रॉलिंस ने मेरा दिल तोड़ा है, मैं उनका मुंह तोड़ दूंगा।"Noises...but I will focus all of my thoughts on this. #kneetoface https://t.co/XYYFu8Z2d5— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) November 14, 2018आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज में यह पहला मौका होगा जब शिंस्के नाकामुरा और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा। इन दोनों सुपरस्टार्स की काबिलियत को देखते हुए इस बात की उम्मीद की जा सकती है यह मैच शानदार रहेगा।हालांकि इस मैच में सैथ रॉलिंस को काफी सावधान रहना होगा। एक तो उनका ध्यान शिंस्के नाकामुरा पर तो होगा ही, साथ ही में उन्हें शील्ड के अपने पूर्व साथी डीन एंब्रोज के ऊपर भी नजर रखनी होगी, जोकि इस मैच मे दखल देते हुए रॉलिंस की हार का मुख्य कारण बन सकते हैं।रॉ में भी डीन एंब्रोज ने रॉलिंस और रोमन रेंस के ऊपर आरोप लगाए थे और अंत में शील्ड की अपनी जैकेट को जला भी दिया था। उम्मीद की जा सकती है कि सर्वाइवर सीरीज के बाद सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के बीच फिउड देखने को मिल सकती है।सर्वाइवर सीरीज 18 (भारत में 19 नवंबर) को लाइव आएगा और देखना दिलचस्प होगा कि क्या सैथ रॉलिंस क्या खुद को बचाते हुए नाकामुरा को हराने में कामयाब होते है या नहीं। इस मैच में जो भी सुपरस्टार जीत हासिल करेगा, उससे ब्रांड को भी काफी फायदा होगा।WWE और सर्वाइवर सीरीज की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।