Wrestling Inc,की रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने एमएल लाइन में दिए इंटरव्यू में मंडे नाइट रॉ को प्रमोट करने के लिए गए थे। अपने इंटरव्यू के दौरान सैथ रॉलिंस ने उनके अच्छे दोस्त डीन एम्ब्रोज के रैसलमेनिया में ना होने पर बयान दिया।
WWE को ज्वाइंन करने से पहले रॉलिंस ने रिंग ऑफ हॉनर में टायलर ब्लैक के नाम से कमद रखा। ROH में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को दो बार जीता। 13 फरवरी 2010 को ब्लैक ने ऑस्टिन एरिस को ROH वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में हराया, जिसके बाद उन्होंने 210 दिनों तक खिताब अपने पास रखा। इनको NXT सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने हराया था अब डीन एम्ब्रोज रैसलमेनिया 34 की रिंग में नजर नहीं आएंगे। रैसलमेनिया 34 न्यू ओरलिंस में , 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली है। डीन एम्ब्रोज पर समोआ जो ने अटैक किया था जिसके कारण उनके बाइसैप्स में गंभीर चोट आई थी। अब बताया जा रहा है कि एम्ब्रोज समरस्लैम तक वापसी कर सकते हैं। रॉलिंस ने ये भी बताया कि जब रैसलर को गंभीर चोट आती है तो उसको लंबे वक्त के लिए रिंग से दूर होना पड़ता है लेकिन वो काफी मुश्किल और लंबा वक्त बन जाता है। जबकि ये चोटे काफी कुछ सीखा भी देती है। वहीं सैथ रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज पर अपनी प्रतिक्रिया दी- "अगर आपको चोट लगती है और वो भी रैसलमेनिया के आस-पास तो काफी बुरा वक्त होता है। लेकिन एम्ब्रोज जल्द वापसी कर लेंगे, हालांकि रैसलमेनिया में वो इस बार नहीं होंगे लेकिन ये इस बार के लिए नहीं बल्कि आगे आने वाली मेनिया के लिए भी होता है। " इसे भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के UFC में जाने पर बड़ा अपडेट सामने आया डीन एम्ब्रोज की चोट काफी गंभीर बताई गई थी लेकिन उनकी रिकवरी काफी तेज हो रही है जिससे कयास लगाया गया है कि एम्ब्रोज समरस्लैम में वापसी कर लेंगे।वहीं सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 34 पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में द मिज और फिन बैलर के खिलाफ लड़ेंगे।