WWE दिग्गज ने खतरनाक मैच को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, Extreme Rules में अपनी जीत का किया दावा

सैथ रॉलिंस और मैट रिडल काफी समय से एक-दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन में हैं
सैथ रॉलिंस और मैट रिडल काफी समय से एक-दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन में हैं

Seth Rollins: पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस समय मैट रिडल (Matt Riddle) के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा है। ये दोनों ही स्टार्स एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में फाइट पिट में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

बता दें कि ये दोनों ही स्टार्स काफी समय से एक-दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। Clash at the Castle में भी इस दोनों का सामना हुआ था, जिसमें सैथ रॉलिंस ने जीत हासिल की थी। इस मैच में दोनों के बीच के तालमेल को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। ऐसे में अब सभी की निगाह इनके अगले मुकाबले पर टिक गई है।

पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस ने मैट रिडल को लेकर कही बड़ी बात

हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस ने ESPN के DC & RC Show में हिस्सा लिया था। इस शो के होस्ट डेनियल कॉर्मियर और रेयान क्लार्क से बात करते हुए सैथ रॉलिंस ने कहा है कि Extreme Rules में फाइट पिट मैच में मैट रिडल के पास एक मौका जरूर होगा लेकिन उनके पास भी कुछ ऐसा है, जो रिडल के पास नहीं है।

Do you think Seth Rollins will ever be "The Guy" in #WWE? 🤔#WWERaw #SethRollins https://t.co/ig8EeqdXOC

इस मैच को लेकर बात करते हुए सैथ रॉलिंस ने कहा,

"मुझे ये मानना पड़ेगा कि काफी समय से हम दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से उस व्यक्ति के लिए बहुत सम्मान नहीं करता हूं लेकिन Extreme Rules में होने वाले मैच में उनके पास एक मौका है। यह उनका रेसलिंग स्टाइल है। उनके पास इसका अनुभव भी है लेकिन मेरे पास भी कुछ ऐसा है, जो मैट रिडल के पास नहीं है। वो है मानसिक कौशल।"

रिडल के साथ स्टोरीलाइन को लेकर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा,

"मैट रिडल काफी समय ये कर रहे हैं। मैंने भी अपनी पूरी जिंदगी यही किया है और जब बात केज के अंदर आने की होती है तो मैं इसके पहले ही इस तरह के मैच लड़ चुका हूं। मैं Hell in a Cell मैच का भी हिस्सा रहा हूं। मैं जानता हूं कि फाइट पिट के रूल्स अलग होते है, लेकिन वो कहते हैं ना, चाह है तो राह है। मुझे हारना पसंद नहीं है, तो मैं इस मैच को लेकर कुछ न कुछ जरूर करूंगा और जब मैं रिडल को हरा दूंगा, तो मैं उनसे आगे बढ़ जाऊंगा।"

गौरतलब है कि फैंस की निगाह इस मैच को लेकर टिकी हुई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों ही स्टार्स को बुक करता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment