WWE ने इस हफ्ते की रॉ के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच में शामिल होने वाले सभी 7 सुपरस्टार्स के बीच गौंटलेट मैच का एलान किया था। हालांकि इस मैच से पहले किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि यह मुकाबला 101 मिनट तक चलेगा। इसके अलावा इस मैच की शुरूआत करने वाले सैथ रॉलिंस ने भी 1 घंटे तक रिंग में टिकते हुए वो कारनामा किया, जो रॉ के पिछले 25 सालों के इतिहास में कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं कर पाया। रॉ में गौंटलेट मैच की शुरूआत शील्ड के दो सदस्य रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने की। इन दोनों ने शानदार तालमेल दिखाया, लेकिन अंत में रॉलिंस ही रेंस के ऊपर भारी पड़े और उन्हें इस मैच से एलिमिनेट किया। इसके बाद रिंग में आए जॉन सीना और उन्होंने भी रॉलिंस को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करी, लेकिन आर्किटेक्ट के आगे वो भी विफल रहे। रॉलिंस ने सीना को भी इस मैच से एलिमिनेट किया। सीना को बाहर करने के बाद इलायस ने मैच में हिस्सा लिया और आखिरकार वो रॉलिंस को पिन करने में कामयाब हुए। हालांकि एलिमिनेट होने से पहले रॉलिंस वो काम कर गए थे, जो रॉ के इतिहास में कोई दूसरा सुपरस्टार अब तक नहीं कर पाया। इसे भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस के नए अवतार का सही इस्तेमाल करने के 5 तरीके सैथ रॉलिंस ने इसके बाद अब ट्वीटर पर अपने इस कारनामेे पर प्रतिक्रिया जाहिर की हैं। सैथ रॉलिंस को इस कारनामे के बाद बहुत तारीफ मिली। तमाम दिग्गज और फैंस ने उनकी काफी तारीफ की। सैथ रॉलिंस ने ट्वीट कर सभी का आभार जताया।लेकिन इसके बाद सैथ ने बड़ी बात भी कह डाली। उन्होंने कहा कि, इन सब चीजों का कोई फायदा नहीं अगर एलिनिमेशऩ चैंबर में हार हो जाए तो। और रैसलमेनिया की हैडलाइन बनना मेरा ड्रीम और मेरी जिंदगी हैं।
Vancouver. Everett. Vegas. Anaheim. ...I appreciate all the love I’ve gotten this week regarding the #GauntletMatch from Monday, but it’s all for naught if I don’t win in the Chamber on Sunday. Headlining Mania is my obsession, my life.
— Seth Rollins (@WWERollins) February 23, 2018
कुछ ही घंटे अब एलिनिमेशन चैंबर को बचे है और अगर इस मैच में जो जीत हासिल करेगा वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला करेगा।