WWE: WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना (John Cena) ने ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद उन्हें हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर मेनिया में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने लोगन पॉल (Logan Paul) पर बड़ी जीत प्राप्त की थी। अब रॉलिंस ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में बैकस्टेज जॉन के साथ खास मोमेंट शेयर किया था।
रेसलिंग जर्नलिस्ट रायन सैटिन ने WrestleMania 39 में बैकस्टेज ली गई सैथ रॉलिंस और John Cena की तस्वीर शेयर की, जिसे रीट्वीट करते हुए रॉलिंस ने लिखा:
"हमने बहुत लंबा सफर तय किया है।"
रॉलिंस और जॉन, WWE में कई बार साथ काम कर चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने SummerSlam 2015 को भी हेडलाइन किया था, जहां विनर टेक्स ऑल मैच में द चैम्प का यूएस टाइटल और रॉलिंस की वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी थी। उस मैच को जीतकर द शील्ड के पूर्व मेंबर ने डबल चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की थी।
दिग्गज रेसलर ने सैथ रॉलिंस को WWE का शेक्सपियर बताया
WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच से पूर्व हॉल ऑफ फेमर, बुकर टी ने उनके मैच पर चर्चा की थी। इस पॉडकास्ट पर बुकर टी ने रॉलिंस की स्टोरीटेलिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए बताया:
"सैथ रॉलिंस बहुत अच्छे से किसी कहानी को बयां करना जानते हैं और ये शायद उनकी सबसे अच्छी विशेषता है। आमतौर पर लोग इस बात पर गौर नहीं करते, लेकिन वो टैलेंट के धनी हैं और रिंग में सबकुछ करने की काबिलियत रखते हैं और प्रो रेसलिंग बिजनेस को भी अच्छे ढंग से समझते हैं। असली टैलेंट की पहचान रिंग में होती है। लोगन पॉल को केवल अपने कानों और आंखों को खोल कर रखना होगा क्योंकि रिंग में उनका सामना WWE के शेक्सपियर से होने वाला है।"
वो मैच बहुत धमाकेदार रहा, जिसे लेकर लोगन पॉल ने दावा किया कि मैच के दौरान उनकी नज़र धुंधली पड़ने लगी थी। हालांकि अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है कि मेनिया के बाद उनके लिए क्या प्लान तैयार किए गए हैं, लेकिन इतना जरूर है कि इन-रिंग परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी उनपर निर्भर रह सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।