WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस की खास प्रतिक्रिया सामने आईSeth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपने रेसलमेनिया (WrestleMania) ड्रीम प्रतिद्वंदी का नाम बताया। ये और कोई नहीं बल्कि दिग्गज शॉन माइकल्स हैं। अब ये मुकाबला कभी हो पाएगा या नहीं इस पर सवाल खड़ा होता है। शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) शायद रिंग में वापसी अब नहीं करेंगे। अगर एक मैच के लिए वो वापसी करेंगे तो फिर सैथ रॉलिंस का सपना पूरा हो सकता है। सैथ रॉलिंस भी अब WWE में अपना बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं। WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का बड़ा बयान सामने आयाWWE रिंग में अंतिम बार शॉन माइकल्स ने साल 2018 में वापसी की थी। साल 2018 में हुए Crown Jewel इवेंट में उनका मैच हुआ था। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने द अंडटेकर और केन का सामना किया था। इस मैच में शॉन माइकल्स का जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। साल 2010 में शॉन माइकल्स ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके 8 साल बाद वापसी कर उन्होंने फैंस को सरप्राइज दिया था। WrestleMania 39 की लॉन्च पार्टी पर सैथ रॉलिंस ने मेनिया में ड्रीम प्रतिद्वंदी को लेकर कहा,मेरे हमेशा से WrestleMania में ड्रीम प्रतिद्वंदी शॉन माइकल्स रहे हैं। मैंने बहुत बार ये मैच टीज करने की कोशिश की है। मेरे हिसाब से क्या पता वो अंतिम रिटायरमेंट मैच लड़ना चाहते होंगे। मुझे बिल्कुल नहीं पता कि वो अब कभी वापसी करेंगे या नहीं।WrestleMania 38 में इस बार सैथ रॉलिंस का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। ये बहुत ही जबरदस्त मैच था। मैच से पहले पता नहीं था कि सैथ रॉलिंस का प्रतिद्वंदी कौन होगा। विंस मैकमैहन ने ऐलान किया था कि सैथ रॉलिंस को प्रतिद्वंदी मेनिया रिंग में ही मिलेगा। वैसे कई लोगों ने पहले से अंदाजा लगा लिया था कि उनके प्रतिद्वंदी कोडी रोड्स ही होंगे। कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में धमाकेदार एंट्री कर फैंस का दिल जीत लिया था। इस इवेंट में सैथ रॉलिंस को हार का सामना भी करना पड़ा था। अब देखना होगा कि WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस का मुकाबला किसके साथ होगा।James H. Williams covers UCLA football@JHWreporterWWE’s Seth Rollins on his dream #WrestleMania match (with HBK), working with HHH in charge and his thoughts on SoFi Stadium.686112WWE’s Seth Rollins on his dream #WrestleMania match (with HBK), working with HHH in charge and his thoughts on SoFi Stadium. https://t.co/WvsflxSvM5WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।